दिव्यांग विद्यार्थी अब डॉलर या ब्रिटिश पौंड के साथ करेंगे फ्री हवाई यात्रा

B.Ed Admission 2024
B.Ed Admission 2024: आईआईटी-एनआईटी से बीएड करेंगे 12वीं के विद्यार्थी, प्रदेश में 350 सीट

9वीं कक्षा से उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ..

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों (Disabled students) के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अलग-अलग छात्रवृत्तियों हेतु पात्र विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें कि विभाग स्तर पर विद्यार्थियों को बेहतर आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रीमेट्रिक, पोस्टमेट्रिक और उच्च श्रेणी छात्रवृत्ति योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल प्रारंभ किया गया है। इस सत्र में समस्त प्री- मैट्रिक (कक्षा 9वीं, 10वीं) पोस्टमैट्रिक (कक्षा 11वीं, 12वीं) उच्च श्रेणी शिक्षा (महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोतर ) के दिव्यांग विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। Sri Ganganagar News

जबकि ऑफलाइन आवेदन पत्रों पर विचार नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2018 से प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, उच्च शिक्षा, राष्ट्रीय समुद्रपारीय, राष्ट्रीय फैलोशिप एवं निःशुल्क कोचिंग की योजना शुरू की गई थी। जिसमें उच्च शिक्षा के लिए विदेश में पढ़ाई के लिए हेतु विद्यार्थियों को आने-जाने का किराया वह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। Sri Ganganagar News

पुस्तक, अनुदान व दिव्यांगता भत्ता भी | Sri Ganganagar News

प्री मैट्रिक कक्षाओं में 500 रुपए प्रति माह के साथ 1000 रुपए पुस्तक अनुदान व 4000 रुपए वार्षिक दिव्यांग भत्ता, पोस्ट मैट्रिक कक्षाओं के लिए 550 से 750 रुपए दिव्यांगता भत्ता तथा ट्यूशन फीस 1.5 लाख रुपए तक प्रदान की जाती है। साथ ही 1500 से 5000 रुपए पुस्तक अनुदान तथा 2000 रुपए दिव्यांगता भत्ता देय है जबकि जेआरएफ में प्रथम दो वर्ष के लिए 31000 रुपए प्रति माह के साथ-साथ आकस्मिक अनुदान, एस्कॉर्ट भत्ता, रीडर भत्ता व मकान किराया भत्ता आदि प्रदान किए जाते हैं।

नवीनीकरण के लिए नहीं होगा पुन: पंजीयन | Sri Ganganagar News

बीते शैक्षणिक सत्र में जिन बच्चों को छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है वे विद्यार्थी उसी पाठ्यक्रम व अगली कक्षा में अध्ययनरत होने की स्थिति में आवेदन कर सकते हैं। नवीनीकरण वाले आवेदन के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर पुनः पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी। गत वर्ष के पंजीयन क्रमांक व जन्मतिथि की सहायता से आवेदन किया जा सकेगा।

फैक्ट फइल:
प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति स्लॉट : 25000
पोस्ट मैट्रिक स्लॉट : 17000
उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति स्लॉट: 300
दिव्यांगता की श्रेणियां: 21
राज्य में दिव्यांग विद्यार्थी: 1.50 लाख

“पीडब्लयूडी एक्ट 2016 में परिभाषित 40 प्रतिशत या इससे से अधिक दिव्यांगता वाले पात्र विद्यार्थी scholarships.gov.in पर श्रेणी के अनुसार 6 प्रकार की छात्रवृत्तियों के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्री मैट्रिक के आवेदन 30 नवंबर जबकि पोस्ट मैट्रिक और टॉप क्लास छात्रवृत्ति के आवेदन 31 दिसंबर तक कर सकेंगे।”

भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather Update: राजस्थान मौसम, बारिश के आसार?