Rajasthan Weather Update: राजस्थान मौसम, बारिश के आसार?

Rajasthan Weather Update
राजस्थान मौसम, बारिश के आसार?

Rajasthan Weather Update: हनुमानगढ़(सच कहूँ न्यूज)। मौसम विभाग ने हनुमानगढ़ जिले में चार नवंबर तक शुष्क मौसम रहने के आसार जताए हैं। संगरिया स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र की मौसम इकाई के पूर्वानुमान के अनुसार हनुमानगढ़ जिला क्षेत्र में चार नवंबर तक शुष्क मौसम रहने के आसार हैं। इस दौरान क्षेत्र में चार नवंबर को आंशिक बादलवाही हो सकती है, लेकिन बारिश के आसार नहीं है। तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। पांच दिनों में अधिकतम तापमान 33.0 से 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.0 से 19.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। Hanumangarh News

सापेक्ष आद्र्रता 15-31 प्रतिशत हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 6-10 किमी प्रति घंटा हो सकती है। बुधवार को संगरिया क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस, नोहर क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की ओर से किसानों को सलाह जारी की गई है कि वे पराली को दूसरे कार्यांे में प्रयोग करें। इससे प्रदूषण पर अंकुश होने के साथ जमीन की उर्वरा शक्ति क्षीण होने से बचेगी व पराली का सदुपयोग होगा। Hanumangarh News

मौसम विभाग ने कृषि सलाह जारी करते हुए किसानों को कहा है कि वे मौसम की स्थिति के अनुसार गेहूं की बिजाई के लिए खेत तैयार करें। उन्नत बीज व खाद की खरीद करें। उन्नत किस्मों के गेहूं के बीज की बिजाई के लिए 5 नवंबर से 25 नवंबर उपयुक्त समय है। चने की बुवाई के लिए सबसे उपयुक्त समय 25 अक्टूबर से 5 नवंबर है। सिंचित क्षेत्र में जौ की सामान्य बिजाई का समय मध्य अक्टूबर से नवंबर तक है। जई की बुवाई के लिए अक्टूबर से मध्य नवंबर अनुकूल समय है। रिजका की बुवाई मध्य अक्टूबर से नवंबर तक कर सकते हैं। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– आचार संहिता का उल्लंघन होने पर सी-विजिल का करें प्रयोग