स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों रौंदा, एक की मौत, चार घायल

पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरु

दोदा/श्री मुक्तसर साहिब। (सच कहूँ/रविपाल) मुक्तसर-बठिंडा रोड पर जय काली माता मंदिर के पास मुक्तसर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी एकदम से बेकाबू हो गई। जिसके बाद गाड़ी सड़क किनारे बाइक लेकर खड़े दो नौजवानों को कुचलते हुए खेतों की तरफ निकल गई। हादसे में एक नौजवान की मौत हो गई। जबकि गाड़ी में सवार तीन लोगों सहित चार लोग गंभीर घायल हो गए, जिनकों आसपास के लोगों ने सिविल अस्पताल मुक्तसर में उपचार के लिए भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें:– कण्डेला में हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन, सुनी समस्याएं

मृतक की पहचान सुखराम सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी बुट्टर सरींह के रुप में हुई है। बदा दें कि मृतक माता पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। थाना कोटभाई के प्रभारी रमन कंबोज ने बताया कि दो नौजवान बाइक नंबर पीबी30एक्स 1600 के साथ मुक्तसर-बठिंडा मार्ग पर सड़क के किनारे खड़े थे।

इस दौरान मुक्तसर से बठिंडा की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियों गाड़ी नंबर एचआर26 बीएफ 1662 एकदम से बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े सुखराम सिंह पुत्र मनजीत सिंह व हरप्रीत सिंह पुत्र नगिंदर सिंह निवासी बुट्टर सरींह को रौंदते हुए निकल गई। बाद में गाड़ी सड़क से नीचे उतर कर खेतों में घुस गई। हादसे में उक्त दोनों नौजवान और कार में सवार संजू पुत्र राज कुमार, रोजी व मीनू निवासी जलालाबाद गंभीर घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल मुक्तसर भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान सुखराम सिंह पुत्र मनजीत सिंह की मौत हो गई। थाना प्रभारी रमन कंबोज ने बताया कि दोदा पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआइ हरदीप सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरु कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।