कण्डेला में हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन, सुनी समस्याएं

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) शासन के निर्देश पर जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु गांव कण्डेला में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें विकास कार्यो की समीक्षा किये जाने के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी गई।शुक्रवार को खण्ड विकास क्षेत्र के गांव कण्डेला में स्थित चौधरी मानसिंह राजकीय इंटर कालिज के प्रांगण में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ जीतेन्द्र कुमार मिश्रा ने की। इस दौरान ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यो की समीक्षा की गई। साथ ही, चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से गांव में हुए विकास कार्यों का सत्यापन कराया गया। इनमें ग्राम पंचायत भवन का सौंदर्यीकरण तथा सीसी सड़क का निर्माण शामिल है।

यह भी पढ़ें:– 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा के बाद लौटाने होंगे टैबलेट

इसके अलावा अफसरों ने चौपाल में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। उपस्थित लोगो को शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया। कई ग्रामीणों ने किसान सम्मान निधि तथा पेंशन की क़िस्त बैंक खाते में न आने की बात कही। कार्यक्रम में सप्लाई इंस्पेक्टर दीपा वर्मा, एबीएसए सचिन रानी, एडीओ पंचायत सुरेन्द्र कुमार, एडीओ समाज कल्याण उपेन्द्र पटवाल, ग्राम पंचायत सचिव धर्मसिंह, प्रधानपति सोनू चौहान, राजेन्द्र डीलर, कविता रानी, कृष्ण डीलर, मोतीराम, रूपेश चौहान, प्रताप चौधरी, कामिल अली, इरशाद अली आदि उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।