लिंक भेजकर ऑनलाइन ठगे गए 71 हजार 232 रुपए की राशि रिकवर

Hanumangarh News
लिंक भेजकर ऑनलाइन ठगे गए 71 हजार 232 रुपए की राशि रिकवर

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सदर थाना पुलिस ने लिंक भेजकर ऑनलाइन ठगे गए 71 हजार 232 रुपए की राशि रिकवर करवाने में सफलता हासिल की है। यह मामला करीब सात माह पुराना है। सदर पुलिस थाना एसआई तेजवन्त सिंह ने बताया कि भारत सरकार की ओर से संचालित साइबर पुलिस पोर्टल पर 7 अप्रैल को सुभाष चन्द्र निवासी धोलीपाल की एक शिकायत इस आशय की प्राप्त हुई कि 6 अप्रैल को उसके मोबाइल नम्बर पर 8917528185 से किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से लिंक भेजकर ऑनलाइन 71 हजार 232 रुपए का फ्रॉड कर लिया गया है। परिवादी की ओर से 1930 पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई गई। Hanumangarh News

परिवादी ने पुलिस का जताया आभार | Hanumangarh News

थाना प्रभारी तेजवन्त सिंह के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार साइबर पोर्टल पर कार्यरत पुलिस थाना के कांस्टेबल कृपालाराम को परिवाद सुपुर्द कर उचित निर्देश दिए गए। कांस्टेबल कृपालाराम ने इय मामले में कार्यवाही करते हुए सर्वप्रथम साइबर पोर्टल पर प्राप्त शुदा परिवाद पर परिवादी के खाते से स्थानांतरित हुई राशि को ट्रेस किया। इसके बाद परिवादी से ठगी गई राशि के स्क्रीनशॉट प्राप्त कर सम्बंधित नोडल से सम्पर्क कर परिवादी से ठगी गई 71 हजार 232 रुपए की राशि होल्ड करवाई। Hanumangarh News

तत्पश्चात न्यायालय में रिपोर्ट पेश कर होल्ड करवाई गई 71 हजार 232 रुपए की राशि परिवादी के खाता में रिफण्ड करने के आदेश प्राप्त कर यह रुपए वापस परिवादी के खाता में रिकवर करवाए। राशि वापस जमा होने पर परिवादी ने पुलिस का आभार जताया। पुलिस की ओर से आमजन से अपील की गई है कि ऑनलाइन साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रोफाइल को देखकर किसी अनजान व्यक्ति को रुपए नहीं भेजें। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– BJP’s 4th List Releases: भाजपा की चौथी सूची जारी, जानें किसे मिला टिकट