BJP’s 4th List Releases: भाजपा की चौथी सूची जारी, जानें किसे मिला टिकट

Rajasthan News

BJP’s 4th List Releases: जयपुर, (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) के लिए शुक्रवार को अपने दो प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की। भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने चौथी सूची में दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की उनमें टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र से राम निवास मीणा और शिव से स्वरूप सिंह खारा को चुनाव मैदान में उतारा है। राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों पर हो रहे इस चुनाव में भाजपा ने अब तक 184 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार चुकी है और अब केवल 16 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना शेष है। चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से जारी है और उम्मीदवारों के नामांकन करने की आखिरी तारीख छह नवंबर है। Rajasthan News

24 दिनों में 463 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त | Rajasthan News

राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद 24 दिनों में प्रदेश में 463 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री जब्त की गई है जो गत विधानसभा चुनाव के समय की जब्ती से अब तक करीब 670 प्रतिशत अधिक हैं। राज्य के निर्वाचन विभाग के अनुसार प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। इस दौरान सर्वाधिक 74.82 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध सामग्री जयपुर जिले में जब्त की गई। Jaipur News

इसी तरह अलवर में 27.34 करोड़, जोधपुर में 20़ 37 करोड़, उदयपुर में 19.41 करोड़, नागौर में 19.23 करोड़, बीकानेर में 18.69 करोड़, चित्तौड़गढ़ में 17.39 करोड़, बूंदी में 17.14 करोड़, कोटा में 16.12 करोड़, भीलवाड़ा में 16.04 करोड़, बांसवाड़ा में 14.78 करोड़, बाड़मेर में 14.38 करोड़, सीकर में 13.28 करोड़, गंगानगर में 13.28, पाली में 12.73 करोड़, हनुमानगढ़ में 12़ 22 करोड़, टोंक में 12.15 करोड़ एवं सिरोही में 11.62 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री जब्त की गई। इसी तरह अन्य अन्य जिलों में भी करोड़ों की अवैध सामग्री जब्त की गई। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Cyber Fraud: ऑनलाइन ठगी गई 45 हजार 999 रुपए की राशि रिकवर