UPI Now Pay Later: अब खाते में पैसा ना होना भी है Better ‘UPI Now, Pay Later’

UPI Now Pay Later
UPI Now Pay Later: अब खाते में पैसा ना होना भी है Better 'UPI Now, Pay Later'

RBI: आज डिजिटल के दौर में मुसीबतें इंसान पर हावी नहीं हो सकती! क्योंकि मनुष्य ऐसी-ऐसी टेक्नोलॉजी ईजाद कर रहा है जिससे समस्याएं आसानी से हल हो जाती हैं। ऐसी ही एक टैक्नोलॉजी से आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं! आपको ये अहसास भी नहीं होगा कि आपके खाते में अगर पैसे ना भी हों, तो भी आप यूपीआई की सहायता से किसी का भी भुगतान कर सकते हैं? सूचना हैरान करने वाली जरूर है, लेकिन यही सच भी है। UPI Now Pay Later

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ने 4 सितंबर को बैंकों को इस बात की इजाजत दे दी है कि वह अपने यूपीआई यूजर्स को एक क्रेडिट लाइन फैसिलिटी आॅफर कर सकें, जिससे यूजर्स एक समय सीमा के अंदर पैसे यूपीआई से क्रेडिट पर लेकर खर्च कर सकते हैं। अब आपके मन में ये सवाल चल रहा होगा कि आखिर ये कैसे हो सकता है? इसी संबंध में आज इस लेख के माध्यम से हम आपको जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं:- UPI Now Pay Later

Hand Wrinkles: हाथों की झुर्रियों को दूर करने के लिए अपनाएं ये 6 घरेलू उपाय

UPI Now Pay Later
UPI Now Pay Later: अब खाते में पैसा ना होना भी है Better ‘UPI Now, Pay Later’

बता दें कि अभी तक ग्राहक सिर्फ अपने बचत खाते, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को यूपीआई सिस्टम से लिंक कर सकते थे। लेकिन अब आप अपनी प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल करके भी यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। यहां कुछ लोग प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन से अनभिज्ञ हो सकते हैं। आइये जानते हैं यह क्या है?

Gray/White Hair Remedy: सफेद बालों को करें जड़ से काला ये तेल, बाल झड़ने की समस्या भी होगी खत्म

बता दें कि प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन एक तरह की ओवरड्राफ्ट सुविधा है, जोकि बैंक अपने यूपीआई यूजर्स को दे रहे हैं। इस सुविधा को गूगल पे, पेटीएम, मोबिक्वि या किसी अन्य यूपीआई ऐप के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले बैंक आपसे इस सुविधा को एक्टिवेट करनी की इजाजत लोगा। तब जाकर यह क्रेडिट लाइन अप्रूव होगी और आप यूपीआई के जरिए इस क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कर सकेंगे। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें कुछ बैंक क्रेडिट लाइन के इस्तेमाल की सीमा पर चार्ज वसूलते हैं तो कुछ बैंक आपको कुछ दिनों की मोहलत देते हैं। जिस तरह एक निर्धारित समय सीमा यानि ड्यू डेट पर क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं, उसी तरह आपको यूपीआई की क्रेडिट लाइन का बिल ड्यू डेट तक चुकाना होगा। यह बिल्कुल वैसा ही है, जैसा ‘Buy Now, Pay Later’ होता है।

Ginger Benefits: औषधीय गुणों से भरपूर है Ginger, जानें इसके चमत्कारी 7 फायदे

ऐसे उठा सकते हैं लाभ! RBI

यहां आपको बता दें कि अगर आपको भी ‘UPI Now, Pay Later’ की सुविधा उपयोग में लानी है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक से बात करनी पड़ेगी। इसके लिए आप बैंक की वेबसाइट या ऐप पर भी चेक कर सकते हैं। कई बैंकों ने तो इसे पहले से ही लॉन्च किया हुआ है। आपकी इजाजत लेकर ये बैंक आपकी एक क्रेडिट लाइन एक्टिवेट कर देंगे। कुछ बैंकों में इसे एक्टिवेट करने के लिए वन-टाइम प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ सकती है। एचडीएफसी बैंक की बात करें तो वह इसके लिए करीब 150 रुपये चार्ज करता है।

कुछ जरूरी जानकारी:-

एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक यूपीआई नाऊ पे लेटर की सुविधा के तहत करीब 50 हजार रुपये तक की क्रेडिट लाइन दे रहे हैं। इस पर आपको कितनी क्रेडिट लाइन मिलेगी, ये आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगा। मौजूदा समय में आप इस सुविधा का उपयोग करते हुए सिर्फ मर्चेंट्स को यूपीआई भुगतान कर सकते हैं। आप इस सुविधा का इस्तेमाल करते हुए किसी को पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। इस सुविधा को एक्टिवेट करने से लेकर इस्तेमाल करने और भुगतान ना कर पाने पर अलग-अलग बैंक अलग-अलग चार्ज लगा सकते हैं।