Hand Wrinkles: हाथों की झुर्रियों को दूर करने के लिए अपनाएं ये 6 घरेलू उपाय

Hand Wrinkles
Hand Wrinkles: हाथों की झुर्रियों को दूर करने के लिए अपनाएं ये 6 घरेलू उपाय

Hand wrinkles: आजकल की व्यस्त जिंदगी में हमारे हाथों की देखभाल कई बार नजरअंदाज हो जाती है, लेकिन सुंदर और मुलायम हाथ हर किसी की ख्वाहिश होती है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ हाथों में झुर्रियां आना एक सामान्य बात है परंतु इन झुर्रियों और सुखी त्वचा से बचना भी जरूरी है। अक्सर हम अपने चेहरे की त्वचा का खास ख्याल रखते हैं लेकिन हाथों की त्वचा को छोड़ देते हैं यदि सही समय पर हाथों की त्वचा की देखभाल न की गई तो उम्र के साथ-साथ हाथों में झुरिया बढ़ने लग जाती है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ आसान और प्रभावी घरेलू उपाय लाए हैं जो आपके हाथों की त्वचा को मुलायम और कोमल एवं झुर्रियों से मुक्त बनाए रखने में मदद कर सकते हैं, तो आईए जानते हैं क्या है वह घरेलू उपाय…

Gray/White Hair Remedy: सफेद बालों को करें जड़ से काला ये तेल, बाल झड़ने की समस्या भी होगी खत्म

Hand Wrinkles
Hand Wrinkles: हाथों की झुर्रियों को दूर करने के लिए अपनाएं ये 6 घरेलू उपाय

नारियल या बादाम का तेल | coconut or almond oil

हर रात को सोने से पहले हाथों पर नारियल या बादाम का तेल लगाएं, इससे हाथों की स्किन मुलायम और चमकदार बनी रहती है। नारियल और बादाम के तेल में विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो हाथों की त्वचा के लिए लाभकारी होते हैं। इसमें मौजूद वसा तत्व हाथों की त्वचा को नमी प्रदान करते हैं और इसे हाइड्रेटेड रखतें हैं। प्रतिदिन रात को सोने से पहले नारियल या बादाम का तेल हाथों पर लगाने से त्वचा को पोषण मिलता है और यह मुलायम और चमकदार बनी रहती है।

Ginger Benefits: औषधीय गुणों से भरपूर है Ginger, जानें इसके चमत्कारी 7 फायदे

गुनगुना पानी और चीनी | lukewarm water and sugar

आप हफ्ते में दो से तीन बार अपने हाथों को गुनगुने पानी और चीनी से धोएं, दरअसल चीनी natural exfoliator का काम करती है और मृत त्वचा को हटाती है।

एलोवेरा जेल | Aloe vera gel

एलोवेरा जेल को हाथों पर लगाने से झुर्रियां कम होती है और हाथ मुलायम रहते हैं। एलोवेरा में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन E त्वचा को नरम और हेल्दी बनाए रखने में मदद करती है। इसमें मौजूद एंजाइम्स मृत त्वचा को हटाते हैं और नई त्वचा के निर्माण को बढ़ावा देते हैं।

DIY Bleach: शादी या पार्टी में जाने के 30 मिनट पहले लगाए, चेहरे पर 10 फेशियल जितना ग्लो

बेसन और नींबू | Gram flour and lemon

हफ्ते में एक बार हाथों को बेसन और नींबू के मिश्रण से मसाज दें, यह त्वचा को टाइट करता है। बेसन में विटामिन B6, पोटेशियम और मैग्नीशियम पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। यह त्वचा को कसावट प्रदान करता है और इसे मुलायम बनाए रखता है।

केला | banana

हाथों और पैरों से झुर्रियों को मिटाने के लिए आप केले का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक पके केले को अच्छी तरह से मैश करके अपने दोनों हाथों और दोनों पैरों पर अच्छे से लगाएं और लगाने के बाद दो मिनट तक मसाज करें और उसके बाद इसको ऐसे ही छोड़ दे। जब यह सूख जाए तो इसको ठंडे पानी से धो लें।

Green Moong Benefits: सुबह नाश्ते में हरे मूंग खाने के चमत्कारिक फायदे, हमेशा रहोगे स्वस्थ

पपीता | Papaya

हाथों की झुर्रियों को हटाने के लिए पपीते का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पके पपीते का एक बड़ा टुकड़ा लेकर इसको अच्छी तरह से मैश कर लें और इस पेस्ट को अपने दोनों हाथों पर अच्छी तरह से लगाए और 5 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद ऐसे ही लगा छोड़ दें और जब यह सूख जाए तो ठंडे पानी से इसे साफ कर लें।

नोट: इस आर्टिकल में बताई गई विधि तरीकों और सुझाव पर अमल करने से पहले आप अपने डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।