जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट: जोधपुर के जितेन्द्र ने पाया एक लाख का प्रथम पुरस्कार

Jaipur News
लागू हो सकती है ओल्ड पेंशन स्कीम?

द्वितीय पुरस्कार बाड़मेर की मेघा ने पाया, प्रदेशवासी बढ़-चढ़ कर ले रहे है हिस्सा

जयपुर। Jan Samman Video Contest: जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में मंगलवार को जोधपुर जिले के बिलाड़ा क्षेत्र के जितेन्द्र ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपए की राशि प्राप्त की। जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट प्रदेश के युवा वर्ग में खासा लोकप्रिय हो रहा है। सभी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में प्रदेशवासी राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और इन योजनाओं से प्राप्त सहूलियत एवं लाभों को वीडियो के माध्यम से शेयर कर रहे हैं।

कॉन्टेस्ट में द्वितीय पुरस्कार बाड़मेर जिले की मेघा ने प्राप्त किया। उन्हें ईनाम की 50 हजार रुपए की धन राशि मिली। इसी प्रकार जयपुर जिले के झोटवाड़ा से संतोष ने तीसरा स्थान प्राप्त कर 25 हजार रुपए की राशि पाई। साथ ही प्रदेश के 100 प्रतिभागियों ने 1000 रुपए (प्रत्येक ने) के साथ प्रेरणा पुरस्कार प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि सरकारी योजनाओं को प्रदेश के हर जरूरतमंद तक पहुंचाने के संकल्प को साकार करते हुए राज्य सरकार ने यह अभिनव प्रतियोगिता आयोजित की है। Jan Samman Video Contest

प्रतिभागी इस कांटेस्ट में #JanSammanJaiRajasthan के साथ वेबसाइट jansamman.rajasthan.gov.in पर पंजीकरण फॉर्म भरें, दिए गए फॉर्म में लिंक सबमिट करें और सबमिट बटन दबाएं। यह प्रतियोगिता 6 अगस्त तक चलेगी सभी इच्छुक प्रतिभागी अपने वीडियो बना कर पोस्ट कर सकते हैं। प्रतिभागी प्रतियोगिता के नियमों का पालन करते हुए पात्रता मानदंडों को पूरा करें और हर दिन शानदार पुरस्कार जीतने का मौका पाएं।

यह भी पढ़ें:– Rajasthan News: खुशखबरी: इसी महीने से मिलेंगी फ्री राशनकिट व स्मार्टफोन, सरकार का बहुत बड़ा ऐलान