Rajasthan News: खुशखबरी: इसी महीने से मिलेंगी फ्री राशनकिट व स्मार्टफोन, सरकार का बहुत बड़ा ऐलान

Rajasthan News
Rajasthan News खुशखबरी: इसी महीने से मिलेंगी फ्री राशनकिट व स्मार्टफोन, सरकार का बहुत बड़ा ऐलान

पेंशन लाभार्थियों से रूबरू हुए सीएम अशोक गहलोत

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि इसी महीने की 25 तारीख तक 90 लाख से ज्यादा परिवारों को फ्री राशन किट देने की शुरूआत की जाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन (smart fone) देने जा रही है।

पहले फेज की शुरूआत इसी महीने हो जाएगी, जिसमें 40 लाख महिलाओं को पांच से सात हजार रुपए का स्मार्टफोन दिया जाएगा। इस पहले फेज में विधवा, एकल महिला, स्कूल जाने वाली 10वीं, 12वीं की बच्चियों को मोबाइल दिए जाएंगे। 50 लाख लोगों के खातों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का पैसा बैंक खातों में ट्रांसफर करने के मौके पर लाभार्थी संवाद समारोह में मुख्यमंत्री ने यह बात कही।

उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली वाले कहते हैं, हमारी सरकार डबल इंजन की सरकार है। उनका एक इंजन तो फेल हो रहा है। इंजन तो यह है हमारे यहां सिंगल इंजन की सरकार होते हुए भी हम वह काम कर रहे हैं। जो देश के अंदर डबल इंजन की सरकारी नहीं कर पा रही है। वह काम राजस्थान में हो रहा है। गहलोत ने कहा- हम पेंशन बढ़ाकर और सामाजिक सुरक्षा देकर अहसान नहीं करते, यह सरकारें की ड्यूटी है। इनकी हालत अच्छी नहीं है। सरकार उनके परिवार का ध्यान रखें, यह सिक्योरिटी मिलना बहुत जरूरी है।

50 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1000 करोड़ ट्रांसफर | Rajasthan News

सीएम अशोक गहलोत ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 50 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। जून और जुलाई की पेंशन का पैसा सीएम ने बैंक खातों में ट्रांसफर किया। गहलोत ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन वाले लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर उनके अनुभव भी जाने।

घग्घर नदी में बढ़ रही पानी कि मात्रा, हाई अलर्ट पर प्रशासन