घग्घर नदी में बढ़ रही पानी कि मात्रा, हाई अलर्ट पर प्रशासन

Hanumangarh
Hanumangarh घग्घर नदी में बढ़ रही पानी कि मात्रा, हाई अलर्ट पर प्रशासन
  • जिला कलक्टर ने अधिकारियों सहित किया घग्घर नदी के किनारों और बंधो का निरीक्षण
  • जिला कलेक्ट्रेट में हुई आपदा समिति कि आपातकालीन बैठक

Hanumangarh| जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने घग्घर नदी में बढ़ रही पानी की मात्रा को देखते हुए तथा हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजर घग्घर नदी के बंधो का मौके पर निरीक्षण किया । आगामी एक दो दिन में नदी में पानी की मात्रा तेजी से बढ़ने की संभावना है । अनुमान लगाया जा रहा है कि घग्घर नदी में 35,000 क्यूसेक से अधिक पानी कि संभावना है । इसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से घग्घर नदी के किनारों तथा बंधो को मजबूत करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों सहित सभी जिला अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण किया और जिला कलक्ट्रेट सभागार में आपदा समिति कि आकस्मिक बैठक ली ।

निरीक्षण दौरान जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने घग्घर नदी में बहकर आ रही केली को हटाने के निर्देश दिए, इसके लिए जल्द से जल्द तीन मशीनें, और जेसीबी लगाए, जरूरत पड़ने पर स्थानीय किसानों का सहयोग लेते हुए उन्हें डीजल उपलब्ध करवाए । उन्होंने मौके पर ही मेडिकल विभाग को निर्देश दिए कि वह किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहे तथा अपनी टीम को अलर्ट मोड पर रखें ।

टिब्बी एसडीएम को निर्देश दिए कि प्रभावित संभावित बंधो और स्थलों का निरीक्षण कर उन्हें नोटीफाइड करें। संवेदनशील क्षेत्रों को खाली करना पड़ा तो उनके रुकने कि वैकल्पिक व्यवस्था देखे । शीघ्र निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए बाढ़ कि स्थित में में संभावित कितने लोग प्रभावित हो सकते हैं तथा नगरपालिका को निर्देश दिए कि वह घग्घर नदी के किनारों के आसपास बसे हुए गांव तथा आबादी में प्रचार-प्रसार के माध्यम से संदेश पहुंचाए की आने वाले दिन में पानी की आवक बढ़ेगी, इसलिए सुरक्षात्मक दृष्टि से वह निचले स्थानों को खाली कर, ऊंचे स्थानों या सुरक्षित स्थानों पर जाएं तथा पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर लेकर जाए, कीमती सामानों को बांध कर रखें।

जिला कलक्टर ने कहा कि नदी के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण को तुरंत हटाकर, किनारों की दूसरी लाइन बंधी करवाए, अतिसंवेदनशील किनारों पर मिट्टी के कट्टे भर कर रिजर्व रखें। एसडीआरएफ बीकानेर की टीम को बुलाया गया है । पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर चौधरी ने कहा कि पुलिस व प्रशासन मिलकर जगहों का निरीक्षण करें तथा प्रभावित जगहों को आइडेंटिफाई करके संयुक्त रूप से एक्सरसाइज करें ।

नाली बैड में संवेदनशील क्षेत्र

पीरकामड़िया, शेरेकां, कमरानी, फतेहपुर, अमरपुरा, भद्रकाली, अमरपुरा, दालिया, बुड़सिंहवाला, गाहडू, ज्वालासिंहवाला, सतीपुरा, हनुमानगढ़ जं०, श्रीनगर, खुजा, गंगागढ़, करनीसर, सहजीपुरा, चक जहाना, बहलोल नगर, मसरूवाला, आबादी चक 23 एस.टी.जी., आबादी चक 25-26 एस.टी.जी., बारेका इत्यादि ।