जान जोखिम में डालकर विद्या के मंदिर पहुंचने को मजबूर

Hanumangarh News
जान जोखिम में डालकर विद्या के मंदिर पहुंचने को मजबूर

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने की मांग

  • पीलीबंगा तहसील के गांव सरामसर के ग्रामीणों ने सौंपा जिला कलक्टर को ज्ञापन | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को पीलीबंगा तहसील के गांव सरामसर के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल बग्गासिंह ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरामसर तहसील पीलीबंगा को क्रमोन्नत करवाने के लिए गत एक वर्ष से लगातार बच्चों के अभिभावक, ग्रामीण, शिक्षण समिति, ग्राम पंचायत की ओर से प्रस्ताव व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का अनुशंसा पत्र उचित माध्यम से पीईईओ, सीबीओ व डीईओ की ओर से मार्क कर अनुशंसा की गई।

तमाम प्रस्ताव व अनुशंसा पत्र शासन और प्रशासन व शिक्षा मंत्री के पास भिजवाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके विरोध में 8 दिन से ग्रामीण व अभिभावक विद्यालय के समक्ष धरने पर बैठे हैं। सरपंच हरमंदर कौर ने बताया कि विद्यालय में 270 बच्चे अध्ययनरत हैं। प्रतिवर्ष 35 से 40 बच्चे आठवीं कक्षा पास करते हैं। विद्यालय के आस-पड़ोस 10 किलोमीटर के दायरे में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं होने के कारण बच्चों को अध्ययन जारी रखने के लिए सुनसान रास्तों से होते हुए घग्घर नदी क्षेत्र पार कर फिर 7 किलोमीटर इंदिरा गांधी नहर की पटरी पर चलकर उसके बाद नेशनल हाइवे पार कर 12 किलोमीटर पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढऩे जाना पड़ता है।

इस तरह जोखिम भरे रास्ते होने के कारण अध्ययन के लिए जान-जोखिम में डालकर बच्चों को स्कूल भेजना अभिभावकों के लिए भी परेशानी का सबब है। इसके चलते अभिभावक बच्चों को आगे की पढ़ाई नहीं करवाना चाहते। इसकी वजह से अधिकतर विद्यार्थियों जिसमें खासकर छात्राओं की पढ़ाई बीच में ही छूट जाती है। जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण मेधावी बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं और भविष्य अंधकारमय। उन्होंने बताया कि विद्यालय की रिपोर्ट के अनुसार 270 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

विद्यालय विस्तार के लिए 8 बीघा भूमि है। कार्यालय, 7 कक्षा-कक्ष मय बरामदा, 2 स्टोर रुम, एक रसोई व कम्प्यूटर का है। उक्त ग्राम मुख्य सडक़ से 10 किलोमीटर दूर है तथा गांव में 4000 की जनसंख्या है। इसमें अधिकांश आबादी गरीब, मजदूर वर्ग व अनुसूचित जाति की है। ग्रामीणों की ओर से शिक्षा विभाग व जन प्रतिनिधियों को बार-बार गुहार लगाने के बाद थक हार कर 5 सितम्बर से विद्यालय के समक्ष बेमियादी धरना लगा दिया। लेकिन प्रशासन ने धरने पर बैठे ग्रामीणों की सुध नहीं ली। Hanumangarh News

मजबूरन ग्रामीणों व अभिभावकों ने अपने बच्चों को विद्यालय से अनुपस्थित रखकर आंदोलन में शामिल करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों के बहिष्कार का निर्णय किया है। उन्होंने समस्या के समाधान के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने की मांग की। इस दौरान सोहन सिंह, उधम सिंह, प्रकाश सिंह, सुखमंद्र सिंह, चंद्रशेखर, भोलासिंह, राजासिंह, विशाल, लक्ष्मण सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Urine symptoms of kidney disease: सावधान! इस तरह से आ रहा है पेशाब, तो मानो किडनी खराब!