Urine symptoms of kidney disease: सावधान! इस तरह से आ रहा है पेशाब, तो मानो किडनी खराब!

Kidney Disease

Urine symptoms of kidney disease: हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है किडनी, जो खून को तो साफ करती ही है साथ ही शरीर से विषैले पदार्थों को भी बाहर निकालने का कार्य करती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी हमारा शरीर बीमार पड़ता है तो उससे निजात पाने के लिए हम विभिन्न यत्न करते हैं, दवाएं लेते हैं और जब इन दवाओं से हम ठीक हो जाते हैं तो इन दवाओं को फिल्टर करके बाहर निकाला जाता है। इन्हें फिल्टर करने का काम भी किडनी ही करती है। Urine symptoms of kidney disease

ऐसे में अगर किडनी ठीक से काम न करे तो ये दवाएं शरीर के अंदर फायदा पहुंचाने की बजाय ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए हमारी किडनी का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। अगर किडनी से जुड़ी कोई भी दिक्कत परेशानी है, तो उसका जल्द ही समाधान करना जरूरी है। क्योंकि जब किडनी खराब होती है तो वह सिर्फ दर्द ही नहीं देती बल्कि इसके खराब होने के कई अन्य लक्षण भी देखे जा सकते हैं, जिनमें से कुछ पेशाब से जुड़े लक्षण भी हो सकते हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको पेशाब में विभिन्न प्रकार के बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किडनी खराब होने का संकेत हो सकते हैं।

पेशाब थोड़ा-थोड़ा आना | Kidney Disease

वैसे तो कम पेशाब आने के विभिन्न कारण हो सकते हैं। यह समस्या कम पानी पीने से भी हो सकती है या फिर गर्मी का प्रकोप अधिक होने से। लेकिन किडनी का यह लक्षण समझने के लिए आपको थोड़ी सावधानी बरतने की भी जरूरत है। बता दें कि यदि आप पानी पर्याप्त मात्रा में पी रहे हैं और गर्मी भी अधिक नहीं है और फिर भी पेशाब कम आ रहा है तो यह कहीं न कहीं आपकी किडनी से जुड़ी कोई बीमारी का संकेत हो सकता है। अगर ऐसी समस्या है तो आपको जल्द से जल्द यूरोलोजिस्ट डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। Urine symptoms of kidney problems

Emergency Alert: क्या आपके फोन में भी आ रहा इमरजेंसी अलर्ट मैसेज? जानिए क्या है इस मैसेज की सच्चाई

पेशाब में जरूरत से ज्यादा झाग | Kidney Disease

ज्यादातर देखने में आता है कि आपके पेशाब करने पर थोड़े बहुत झाग बनते हैं लेकिन वहीं अगर आपको लगता है कि आपके पेशाब में जरूरत से ज्यादा झाग बन रही है, तो यह किडनी से जुड़ी किसी बीमारी का संकेत है। क्योंकि किडनी का कार्य प्रोटीन को फिल्टर करने का भी है, लेकिन उसे शरीर के अंदर ही रखती है। हालांकि, यदि पेशाब में प्रोटीन को जारी किया जा रहा है, तो यह किडनी से जुड़ी किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।

रात्रि में पेशाब का बार-बार आना

किडनी खराब होने की स्थिति में आपको बार-बार पेशाब आने की शिकायत हो सकती है। खासतौर पर रात्रि के समय बार-बार पेशाब करने के लिए उठना किडनी खराब होने का संकेत होता है। बता दें कि जब किडनी के फिल्टर खराब हो जाते हैं, तो ऐसे में बार-बार पेशाब जाने की इच्छा होती है। वहीं दूसरी ओर यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन या प्रोस्टेट ग्लैंड से जुड़ी समस्याओं के कारण भी ये लक्षण दिखाई देते हैं। ऐसा होने पर आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत है।

कम पेशाब में भी प्रेशर का अनुभव

किडनी की समस्याओं में कुछ लक्षण ऐसे भी होते हैं, जिनका आसानी से पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, परंतु ये खराब किडनी का सीधा संकेत देते हैं। बता दें कि यदि आपकी किडनी खराब हो गई है, तो ऐसे में आपकी पेशाब करने की इच्छा तीव्र हो जाती है और जिससे पेशाब करने के दौरान भी तीव्र प्रेशर बनता है। वहीं अगर आप कम पेशाब में भी प्रेशर महसूस कर रहे हंै, तो आपको जरूर एक बार डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

पेशाब का कलर चेंज होना

ज्यादातर किडनी की गंभीर बीमारियों के संकेत में यह महत्वपूर्ण लक्षण है। पेशाब के कलर में किसी भी तरह का बदलाव किडनी से जुड़ी बीमारियों का संकेत हो सकता है। विशेषतौर पर पेशाब के रंग में यदि लालिमा अधिक है और साथ ही बदबू भी आ रही है, तो आपको अपने डॉक्टर से एक बार जरूर बात करनी चाहिए। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूरिन इन्फेक्शन के कारण भी ऐसा बदलाव देखने को मिल सकता है। फिर भी आपको एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य कर लेना चाहिए। ऐसे में रिश्क नहीं लेना चाहिए। Urine symptoms of kidney disease

यह भी पढ़ें:– Skin Tightening Tips: चेहरे की त्वचा करनी है अगर टाइट, तो इन घरेलू नुस्खों की च्वॉयस होगी राइट, इस्त…