कर्मचारी गांधी जयंती के दिन शहीद स्मारक पर करेंगे धरना-प्रदर्शन

Hanumangarh News
कर्मचारी गांधी जयंती के दिन शहीद स्मारक पर करेंगे धरना-प्रदर्शन

निर्णय व समझौते को लागू नहीं करने का विरोध | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (State Employees United Federation) के प्रदेशव्यापी आह्वान पर महासंघ से जुड़े कर्मचारियों ने कार्यालय में काली ड्रेस व काली पट्टी बांधकर सरकार की ओर से निर्णय व समझौते को लागू नहीं करने का विरोध प्रकट किया। 18 सितम्बर से जारी काली ड्रेस पहनकर व काली पट्टी बांधकर कार्य करने का सिलसिला 23 सितम्बर तक जारी रहा। Hanumangarh News

आंदोलन के आगामी चरण में 24 सितम्बर को कर्मचारियों ने वाहन आक्रोश रैली निकाली। अब गांधी जयंती पर कर्मचारी जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगे। महासंघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रभान ज्याणी ने बताया कि वर्तमान सरकार ने अपने घोषणापत्र में इस बात को शामिल किया था कि अगर उनकी सरकार आई तो कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाएगा लेकिन साढ़े चार साल का समय व्यतीत होने के बाद भी राजस्थान सरकार उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं कर रही। Hanumangarh News

पांच वर्ष बीतने को हैं। अभी तक सरकार ने मात्र 9-18-27 की वेतन विसंगति को दूर किया है। लेकिन 8-16-24-32 की मुख्य मांग अभी पूरी नहीं की गई है। छठे वेतन आयोग में पैदा हुई वेतन विसंगति भी दूर नहीं की गई है। फील्ड के कर्मचारियों को ग्रामीण भत्ता देय की मांग पूरी नहीं हुई। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतनमान 18 हजार निर्धारित करने की मांग कर्मचारी कर रहे हैं। Hanumangarh News

कोरोना काल का जनवरी 2019 से जून 2021 तक का डीए भी सरकार की तरफ बकाया है। महासंघ की ओर से 15 सूत्री मांगें सरकार से की जा रही हैं। इन मांगों को लेकर कर्मचारी दो अक्टूबर को जयपुर में शहीद स्मारक पर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– इंजेक्शन लगाने पर हुआ कुछ ऐसा कि अधेड़ ही चल बसा!