इंजेक्शन लगाने पर हुआ कुछ ऐसा कि अधेड़ ही चल बसा!

Hanumangarh News
पुलिस ने तीन आदतन अपराधियों को करवाया तड़ीपार

मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मेडिकल स्टोर संचालक (Medical store operator) की ओर से इंजेक्शन लगाने के कुछ समय बाद अधेड़ की हालत बिगड़ गई। जब तक अधेड़ को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। मामला सदर थाना क्षेत्र के गांव सहजीपुरा का है। इस संबंध में अधेड़ के पुत्र की ओर से सदर पुलिस थाना में मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

जानकारी के अनुसार सुशील कुमार (25) पुत्र रायसिंह मेघवाल निवासी गांव बहलोलनगर ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके पिता रायसिंह (47) को बुखार-जुकाम था। उसके पिता गांव सहजीपुरा के मेडिकल स्टोर संचालक मुकेश चोटिया के पास दिखाने के लिए गए तो मुकेश चोटिया ने बिना जांच किए ही उसके पिता के इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाने के कुछ समय बाद ही इंजेक्शन रिएक्शन करने से उसके पिता रायसिंह की हालत बिगड़ गई लेकिन मुकेश चोटिया ने उन्हें संभाला नहीं। न ही कोई दवाई दी। Hanumangarh News

इस कारण उसके पिता की हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई। जब वे उसके पिता को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय लेकर गए तो चिकित्सकों ने ट्रोमा सेंटर में जांच के बाद उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। सदर पुलिस ने मुकेश चोटिया के खिलाफ लापरवाही से मौत के आरोप संबंधी धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल मदनलाल शर्मा कर रहे हैं। मंगलवार को सदर पुलिस ने राजकीय जिला चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखा शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– शहर को स्वच्छता में नंबर-1 लाने को मिलकर काम करना होगा: वीके सिंह