विवाहिता ने खाया जहर, मौत, पति-सास पर दहेज हत्या का मुकदमा

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

दहेज की मांग को लेकर तंग-परेशान करते थे ससुराल पक्ष के लोग

Hanumangarh dowry death case: हनुमानगढ़। ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर एक विवाहिता ने जहर खाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। विवाहिता की शादी करीब ढाई साल पहले ही हुई थी। मामला नोहर थाना क्षेत्र के गांव दलपतपुरा का है। पुलिस ने विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के बाद पीहर पक्ष को सौंप दिया। इस संबंध में नोहर पुलिस थाना में विवाहिता के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मृतका के पति व सास के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप संबंधी धारा व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News

समझाइश का कोई असर नहीं हुआ। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार जगदीश (44) पुत्र साहबराम नायक निवासी वार्ड बीस, तीस जीजी चूनावढ़ जिला श्रीगंगानर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी लड़की दीपिका की शादी 28 अक्टूबर 2022 को पवन कुमार पुत्र महावीर भाम्भू निवासी गांव दलपतपुरा पीएस नोहर के साथ हुई थी। दीपिका से उसका पति पवन कुमार व सास सुनीता दहेज के लिए रोज मारपीट व तंग-परेशान करते थे। इस संबंध में पूर्व में कई बार पंचायतें भी की गईं और इनको समझाइश भी की गई परन्तु इन पर कोई असर नहीं हुआ।

रविवार सुबह उसकी बहन सन्तोष के पास दीपिका की सास सुनीता का फोन आया। उसने दीपिका से थोड़ी बात करवाई थी। उसके बाद सास सुनीता ने कहा कि आप दीपिका को यहां से ले जाओ। इसके थोड़ी देर बाद वापस फोन आया कि आपकी लड़की दीपिका ने जहर खा लिया है। फिर उन्हें पता चला कि दीपिका की मृत्यु हो गई है। जगदीश के अनुसार ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से दहेज को लेकर तंग-परेशान किए जाने के चलते उसकी लड़की दीपिका ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बीएनएस की धारा व एससीएसटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीबद्ध किया है। अनुसंधान नोहर सीओ ईश्वर सिंह कर रहे हैं। Hanumangarh News

Pahalgam terrorist attack: आपसी भाइचारा एवं सौहार्द कायम रखने की दी हिदायत