जूम प्लेटफार्म सुरक्षित नहीं,सरकारी कर्मचारी न करें इस्तेमाल: गृह मंत्रालय

Zoom platform

नई दिल्ली (एजेंसी)। गृह मंत्रालय ने पूर्णबंदी के मद्देनजर विभिन्न चैटिंग और कांफ्रेन्स प्लेटफार्म के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए लोगों को वीरवार को आगाह किया कि ‘जूम मीटिंग प्लेटफार्म’ सुरक्षित नहीं है और सरकारी अधिकारियों को आधिकारिक कामकाज के लिए इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। (Zoom Platform ) गृह मंत्रालय के तहत आने वाले साइबर समन्वय केन्द्र ने वीरवार को एक परामर्श जारी कर कहा है कि यह लोगों द्वारा निजी इस्तेमाल के लिए सुरक्षित प्लेटफार्म नहीं है। सरकारी अधिकारियों से कहा गया है कि वे आधिकारिक कामकाज के लिए इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल न करें।

इससे पहले इंडियन कंप्यूटर इमरजेन्सी रेस्पान्स टीम ने भी इसी तरह का परामर्श जारी कर इस प्लेटफार्म के इस्तेमाल से दूर रहने को कहा था। मंत्रालय ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति इस परामर्श के बावजूद इस प्लेटफार्म का निजी तौर पर इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे इससे संबंधित दिशा-निदेर्शों पर ध्यान देना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।