तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केरल में जीका वायरस ने आमजन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। (Zika virus In Kerala) स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि राज्य में पांच और लोगों में जीका वायरस मिला है। नए मामलों में अनायरा में दो लोग, कुन्नुकुझी, पट्टम और पूर्वी किले में एक-एक शख्स जीका वायरस की गिरफ्त में पाया गया है। इसके साथ राज्य में कुल 28 लोग जीका वायरस से संक्रमित मिल चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्री कहती हैं कि हमने एक छोटी योजना विकसित की है और रेक्टर नियंत्रण गतिविधियों को तेज करेंगे। इसके साथ ही फॉगिंग भी तेज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि डीएमओ कार्यालय से नियंत्रण कक्ष ने काम शुरू कर दिया है, जो चौबीसों घंटे सेवाएं देगा। बता दें कि केरल में 9 जुलाई को जीका वायरस संक्रमण के पहले केस की पुष्टि हुई थी। मच्छर जनित जीका वायरस को लेकर राज्य के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ये हैं जीका संक्रमण के लक्षण
- हल्का बुखार
- रैशेज
- आंख आना
- मांसपेशी और जोड़ों में दर्द
- सिरदर्द
- बेचैनी होना
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।