नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने नगर एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ आहूत की बैठक
- अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था की मजबूती के लिए पुलिस-प्रशासन के सहयोग की अपील
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कस्बे एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ में बैठक करके संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों व आपराधिक तत्वों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। कोतवाली प्रभारी ने आमजन से भी अपराध नियंत्रण में सहयोग प्रदान करने की अपील की है। Kairana News
एसपी शामली रामसेवक गौतम ने दो दिन पूर्व डीटीयू प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह को कैराना कोतवाली की कमान सौंपी है। नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नगर एवं क्षेत्र की परिस्थितियों से वाकिफ होने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे है। इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार को कस्बे एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ में कोतवाली परिसर में बैठक आहूत की। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित लोगों से अपराध नियंत्रण के लिए सुझाव मांगे। साथ ही, कस्बे एवं क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि अपराध अथवा आपराधिक तत्वों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा।
उन्होंने गुंडा तत्वों को क्षेत्र से बाहर चले जाने की चेतावनी देते हुए स्पष्ट कहा कि किसी को भी कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नही दी जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक यशपाल सिंह, एसआई इंतज़ार अहमद तथा सभासद महबूब चौधरी, तौसीफ अली, रमेश प्रधान, आरिफ प्रधान, असलम प्रधान, मेहरबान एडवोकेट, सागर गर्ग, अमित प्रधान, फरमान प्रधान, मेहरबान अंसारी आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Haryana Roadways Accident: रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, बड़ा हादसा टला