विपक्ष के हँगामे के कारण राज्य सभा में नहीं हुआ शून्यकाल और प्रश्नकाल

There was no Zero Hour and Question Hour in Rajya Sabha due to opposition's call
विपक्षी सदस्यों ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। इस दौरान होते रहे हँगामे के बीच नायडू ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।

सरकार ने कहा- संबंधित समाचार चैनलों पर लगाया गया प्रतिबंध

हटा लिया गया | Rajya Sabha

नई दिल्ली (एजेंसी)। केरल के (There was no Zero Hour and Question Hour in Rajya Sabha due to opposition’s call) दो समाचार चैनलों पर लगाये गये प्रतिबंध और अन्य मसलों को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को राज्य सभा में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका तथा कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

विपक्षी सदस्यों ने किया हंगामा

सदन की कार्यवाही शुरू होने पर जरूरी दस्तावेज सभा पटल पर रखे जाने के बाद विपक्षी सदस्यों ने केरल के दो समाचार चैनलों पर पिछले दिनों लगाये गये प्रतिबंध और अन्य मसलों को लेकर शोर-शराबा किया। इस पर सभापति एम.वेंकैया नायडू ने कहा कि संबंधित समाचार चैनलों पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया गया है और इस तरह इस मसले को उठाना उचित नहीं है।

  • सभापति ने इससे पहले सूचित किया कि दिल्ली दंगों को लेकर लोकसभा में आज चर्चा करायी जा रही है।
  • गुरुवार को राज्य सभा में इस चर्चा करायी जायेगी।
  • बेनी प्रसाद वर्मा के इस सत्र में उपस्थित न होने के आग्रह को सदन से को अवगत कराया।
  • सदस्यों से उस पर राय माँगी जिसे अनुमति प्रदान कर दी गयी।
  • वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर के बयानों पर विपक्ष ने सदन पर किया हंगामा ।
  • नायडू ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह का व्यवहार कब तक किया जायेगा। यह उचित नहीं है।

सदन की कार्यवाही स्थगित

इसके बाद नायडू ने शून्य काल की कार्यवाही जैसे ही शुरू की विपक्षी सदस्यों ने अपनी स्थानों पर खड़े होकर अन्य मसले भी उठाने की कोशिश की। आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने येस बैंक के संकट के संबंध में नोटिस दिया हुआ है। उन्होंने इस पर चर्चा की माँग की। विपक्षी सदस्यों ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। इस दौरान होते रहे हँगामे के बीच नायडू ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।