श्री गंगानगर। आत्मराम सनातन धर्म कॉलेज की छात्रा युक्ति चांडक पुत्री संदीप रंजना चांडक ने बीकॉम ऑनर्स में 9.6 (सी.जी पी.ए) पाकर कॉलेज टॉप किया है। इनकी तमन्ना प्रशासनिक सेवा में जाने की है , कॉलेज के एक कार्यक्रम में छात्रा को छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया है । कॉलेज के प्रिंसिपल डा. ज्ञानतोष कुमार ने कहा की यूनिवर्सिटी की परीक्षा में इतने अच्छे अंक हासिल करना बहुत बड़ी बात है, इस उपलब्धि पर हमे गर्व है। Shri Ganga Nagar News
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय डीन प्रोफेसर बलराम पानी , विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज डायरेक्टर श्री पवन जग्गी मौजूद रहे। युक्ति चांडक ने बताया की वह जब कॉलेज में रही तब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठनों में काम किया, अंतरराष्ट्रीय जर्नल में अपना शोध पत्र प्रकाशित किया और विभिन्न इंटर्नशिप में काम किया। उन्होंने बताया की टीच फॉर इंडिया जैसी अंतर्राष्ट्रीय पहल में भी काम किया, उन्होंने साथ-साथ अपने सामाजिक प्रोजेक्ट पर भी काम किया। कोविड-19 महामारी में उन्होंने बाल सहयोग, छात्रवास आदि आश्रय गृहों और उन्हें शिक्षा प्रदान करने का काम किया। Shri Ganga Nagar News
यह भी पढ़ें:– मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 जुलाई तक पंजीकरण करवाने पर मिलेगा लाभ