नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी उपराष्ट्रपति के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देगी। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं संसदीय दल के नेता विजय साई रेड्डी ने सुबह ट्वीट करके यह स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, “‘किसान पुत्र’ जगदीप धनखड़ जी को बधाई और शुभकामनाएं। उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग का उम्मीदवार बनाये जाने की खबर सुनकर प्रसन्नता हुई। विश्वास है कि धनखड़ उपराष्ट्रपति के रूप में उत्कृष्ट योगदान देंगे एवं देश का गौरव बढ़ाने में बड़ी और प्रशंसनीय भूमिका निभाएंगे।” लोकसभा में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के 21 सदस्य और राज्यसभा में नौ सदस्य हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव 6 अगस्त को होगा।
मोदी, नड्डा ने धनखड़ को बताया ‘किसान पुत्र’
राजस्थान के जाट नेता और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को शनिवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें एक किसान के बेटे ‘किसान पुत्र’ के रूप में संबोधित किया। मोदी ने कहा,”किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं। वह अपने साथ एक शानदार कानूनी, विधायी और गवर्नर करियर लेकर आए हैं। उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और हाशिए के लोगों की भलाई के लिए काम किया है। खुशी है कि वह हमारे होंगे उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार बनेंगे।’ उन्होंने कहा,”जगदीप धनखड़ जी को हमारे संविधान का उत्कृष्ट ज्ञान है।
वे विधायी मामलों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। मुझे यकीन है कि वे राज्यसभा में एक उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे।” नड्डा ने कहा,”किसान पुत्र श्री जगदीप धनखड़ तीन दशकों से अधिक समय से सार्वजनिक जीवन में हैं। जगदीप धनखड़ की जीवन कहानी नए भारत की भावना को दशार्ती है।” धनखड़, राज्यपाल कार्यालय और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार के बीच तकरार को लेकर कई मौकों पर सुर्खियां बटोर चुके हैं। हाल ही में, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने नागरिक समाज के सदस्यों और बुद्धिजीवियों से राज्य में जारी हिंसा और भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध करने की अपील की थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।