जमींनी विवाद को लेकर युवक की पीट-पीट कर हत्या

Youth's beaten and beaten assassination over land dispute

– चार लोगों को मारी गंभीर चोट, सभी आरोपी फरार

फरीदाबाद सच कहूँ/राजेन्द्र दहिया। जमींनी विवाद के चलते हथियारों से लैस (Youth’s beaten and beaten assassination over land dispute) होकर एक दर्जन लोगों ने अपने परिवार के एक मकान पर हमला कर एक युवक की हत्या कर दी जबकि चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सरकारी अस्प्ताल में करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। गांव पृथला में दादालाई जमींन के विवाद को लेकर एक परिवार के करीब एक दर्जन लोगों ने अपने ही एक परिवार के मकान पर हमला कर दिया जिसमें करीब चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और रवि नाम के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। असल में गांव पृथला के रहने वाले मृतक रवि की दादालाई जमींन सडक के किनारे पर थी जिस पर दूसरे परिवार वालों का कब्जा था लेकिन कुछ महिनें पहले ही जमींन को रवि ने खाली करा कर अपना कब्जा ले लिया था।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

परिजनों की मानें तो देर रात बिजन व जुगन अपने अन्य दस बारह परिजनों क ेसाथ हथियारों से लैस होकर आए और रवि के घर पर हमला बोल दिया जिसमें रवि को गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई जबकि मृतक मां व भाई और चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एक नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गदपुरी चौकी इंचार्ज कुलदीप न बताया कि जमींनी विवाद को लेकर एक दर्जन लोगों ने रवि के घर पर हथियारों से लैस होकर हमला बोल दिया जिसमें रवि की मौत हो गई जबकि अन्य चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिनकों अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

indi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।