जम्मू-कश्मीर के डीजीपी का चौंकाने वाला खुलासा
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने चौकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के 57 युवा, जो 2017 और 2018 में टूरिस्ट और स्टडी वीजा पर पाकिस्तान गए थे, वे आतंकी बन चुके हैं। इतना ही नहीं, इनमें से कुछ तो हथियारों के साथ कश्मीर लौटे। वे राजौरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोल रहे थे। डीजीपी ने कहा कि इन युवाओं में से 30 अवैध रूप से हथियारों के साथ एलओसी पार करने के बाद आतंकवादी के रूप में कश्मीर लौट आए। उन्होंने कहा कि 30 में से 17 मारे गए हैं जबकि 13 आतंकवादी अभी भी कश्मीर में सक्रिय हैं और सुरक्षा बल उन पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनमें से 17 अभी भी पाकिस्तान में है।
सिंह ने कहा कि इसी के चलते अधिकारियों ने कश्मीरी छात्रों को पढ़ाई के लिए पाकिस्तान जाने की मंजूरी देने के मामले में सख्ती बरती जा रही है। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि फरवरी में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की बहाली के बाद घुसपैठ के करीब करीब थमने के बाद अब आतंकवादियों को सीमा पार धकेलने की कोशिश चल रही है तथा 250 से 300 आतंकवादी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इस पार आने के लिए वहां शिविरों में मौके की बाट जोह रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।