सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जेजे कॉलोनी चौकी प्रभारी राजबाला ने जेजे कॉलोनी में यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा स्थापित किए गए सिलाई सेंटर का बृहस्पतिवार को रिबन काटकर शुभारंभ किया। चौकी प्रभारी राजबाला ने सर्वप्रथम यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह सिलाई केंद्र महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। सिलाई सेंटर में प्रशिक्षण हासिल कर युवतियां व महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और घर बैठे ही अपना रोजगार चला सकेंगी। वहीं संस्था सदस्यों ने बताया कि संस्था का प्रयास है कि जिले के हर क्षेत्र में ऐसे प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएं, ताकि जरूरतमंद महिलाएं व युवतियां यहां से प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन सकें। इस मौके पर संस्था सदस्य रोजी, तारा, मनदीप, रेखा सोनी, अंजू, भारती, अंशू, सुजाता, दिशा, सुनीता, प्रवीण व सुमन भी मौजूद रहीं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।