Beauty Parlour: यूथ वीरांगनाओं ने खोले दो मुफ्त ब्यूटी पार्लर

Bathinda News
Beauty Parlour: मुफ्त ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण सेंटर की शुरूआत करतीं वॉलंटियर।

प्रत्येक सेंटर पर 15 लड़कियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण | Bathinda News

बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। Beauty Parlour: यूथ वीरांगनाए (रजि.), इकाई बठिंडा द्वारा लड़कियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बठिंडा में सिलाई प्रशिक्षण सेंटरों के बाद, न्यू इमेज ब्यूटी सैलून, मेन रोड, परसराम नगर और गली नंबर 33, सुरखपीर रोड पर युथ वालंटियर सुखवीर कौर के प्रयासों से मुफ्त ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण की शुरूआत की गई। इन सेंटरों में लगभग 15-15 लड़कियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर यूथ वॉलंटियर अनु ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे समय पर सेंटर पर पहुंचकर प्रशिक्षण की कक्षा लगाएं ताकि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। Bathinda News

प्रशिक्षण की कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी, लेकिन प्रैक्टीकल प्रशिक्षण कनुप्रिया और सिमरन द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर एरिया इकाई सदस्य प्रेम और शशि ने प्रशिक्षण प्राप्त करने की इच्छुक बेरोजगार लड़कियों से संपर्क करने और यह कौशल प्राप्त करने की अपील की। इस अवसर पर यूथ वालंटियर नीतू, सोनी, सुनीता, डेलिशा, सिमरन और अन्य वॉलंटियर भी उपस्थित थे। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– Share Market Update: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, शेयरों में भी जमकर हुई लिवाली

 

बठिंडा:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here