यूथ वीरांगनाओं ने भेंट की खाद्य सामग्री और जरूरत का सामान

Hanumangarh News

झुग्गी-झोंपडिय़ों में रहने वाले परिवारों की बच्चियों के साथ मनाया बालिका दिवस

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। यूथ वीरांगनाओं की ओर से शुक्रवार को बालिका दिवस का उत्सव टाउन शहरी क्षेत्र में झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले परिवारों की बेटियों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के हाशिए पर रहने वाली बालिकाओं को प्रेरणा और सहयोग प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान यूथ वीरांगनाओं ने झुग्गी-झोंपड़ी में जाकर बालिकाओं को खाद्य सामग्री और जरूरत का सामान भेंट किया। Hanumangarh News

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुमन ग्रोवर ने यूथ वीरांगनाओं के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज में बालिकाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे ये कार्य वास्तव में प्रशंसनीय हैं। ऐसे कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंचने का एक प्रभावी तरीका हैं और इससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है। यूथ वीरांगना ऐशना ने कहा कि बालिका दिवस का यह आयोजन केवल उत्सव नहीं है, बल्कि बालिकाओं के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है। उन्होंने कहा कि झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाली बालिकाओं के साथ यह समय बिताना उन्हें सशक्त और प्रेरित करने का एक प्रयास है।

यूथ वीरांगना भावना ने बताया कि यूथ वीरांगनाओं की ओर से बालिकाओं और महिलाओं के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इनमें सिलाई, ब्यूटी पार्लर और अन्य कौशल विकास के कोर्स शामिल हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका दिया जाता है। इसके अलावा, बालिकाओं के लिए नि:शुल्क ट्यूशन और पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है। यूथ वीरांगना कंचन ने बताया कि यूथ वीरांगनाओं की ओर से राष्ट्रीय पर्वों और अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर भी झुग्गी-झोंपड़ी में जाकर जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के साथ समय बिताया जाता है।

इस दौरान न केवल बच्चों को शिक्षित किया जाता है, बल्कि उनके लिए मनोरंजन और खेलकूद जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं। यह पहल बच्चों के मानसिक और सामाजिक विकास में सहायक होगी। मीनाक्षी, सरोज, संगीता व ज्योति ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना और उन्हें मुख्यधारा में लाना है। इन प्रयासों के माध्यम से न केवल बालिकाओं को सशक्त बनाया जा रहा है, बल्कि उनके परिवारों को भी एक बेहतर भविष्य का भरोसा दिलाया जा रहा है। Hanumangarh News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here