फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। पर्यावरण दिवस के अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा फतेहाबाद (Fatehabad) स्थित पपीहा पार्क में पौधा प्रदर्शनी लगाई गई। धरती को ग्लोबल वार्मिग से बचाना और आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य देना हम सबका फर्ज है। इसी कड़ी के अंतर्गत यूथ वीरांगनाओं ने बेकार पड़ी खाली प्लास्टिक बोतलों को सुंदर तरीके से पेंट करके और उनमें तरह तरह के पौधे लगाकर एक विशेष संदेश दिया। यूथ वीरांगना सुमन असीजा ने बताया कि कैसे हम प्लास्टिक और वेस्ट मैटेरियल का पुनरुपयोग कर सकते हैं। स्वच्छता और पानी बचाना, हवा को शुद्ध रखना हम सबका कर्तव्य है। पार्क में घूमने आए सभी लोगों ने इस प्रयास की बहुत अधिक प्रशंसा की।
वहां आए सीनियर नागरिक रिटायर्ड प्रिंसिपल एनसी वधवा (Principal NC Wadhwa) ने अपनी पूरे ग्रुप के साथ प्रदर्शनी में भाग लिया। उन्होंने यूथ वीरांगनाओं का हौसला बढ़ाते हुए 10 पौधे लिए और बाकी लोगों को भी प्रेरित किया। पार्क में आए सभी लोगों ने पौधे लिए और भविष्य में लगातार पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर रुपाली, नीतू खन्न, दीक्षा बांगा, प्रीतिका बजाज, रितु तनेजा, निशा मोंगा, मुस्कान, सुनीता छाबड़ा, अंकिता छाबड़ा, गीतू भूटानी, सृष्टि तनेजा, सिमरन मोंगा, कंचन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– दुकान पर नशा बेचना छोड़ा