हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाइगर ग्रुप स्टूडेंट यूनियन एवं युवा परिवार वेलफेयर फाउंडेशन सदस्यों की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर नशामुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली से पूर्व टाउन की बिश्नोई धर्मशाला में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की आज का युवा दिन-ब-दिन नशे की दलदल में धंसता जा रहा है जो चिंता का विषय है। Hanumangarh News
अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे जैसी लत से दूर रखऩा है | Hanumangarh News
ऐसे समय में हमें युवाओं को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए इसे जड़ से खत्म कर युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोडऩा होगा। संगठन संयोजक मुजाफिर खान के अनुसार संगठन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग करना आदि है। साथ ही नशे के खिलाफ अभियान चलाकर युवाओं को नशे जैसी लत से दूर रखकर समाज की मुख्यधारा से जोडऩा है। Hanumangarh News
संगठन की ओर से इस तरह के कार्य निरंतर जारी रहेंगे। इस मौके पर टाइगर ग्रुप स्टूडेंट यूनियन अध्यक्ष प्रदीप कुमार, युवा परिवार वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष विक्रम रामगढिय़ा, उपाध्यक्ष रोहित मालवानी, महासचिव दिनेश, संयुक्त सचिव तोलाराम, हनीफ खान, सतगुरपाल बंगा, रोहिताश स्वामी, पवन सारस्वत, सिकंदर, अरुण सोनी, मुस्ताक जोइया, नासिर जोइया सहित कई युवा मौजूद थे। Hanumangarh News
Patanjali Ads Case: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई पंतजलि को लताड़, आईएमए को चेतावनी!