युवाओ ने मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरी देने के लिए मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

Bhagwant Mann

अब तक 51 हजार 655 नौकरियां दे चुकी है भगवंत सिंह मान की सरकार

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां मिलने से उत्साहित नव-नियुक्त उम्मीदवारों ने इस नेक पहलकदमी के लिए मुख्यमंत्री की भरपूर प्रशंसा की।

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार द्वारा अब तक 51 हजार 655 नौकरियां दी जा चुकी हैं।

चंडीगढ़ में टैगोर थिएटर में नव-नियुक्त युवाओं को अलग-अलग समय नियुक्ति पत्र देने के मौके कुछ नौजवानों ने मुख्यमंत्री के आगे अपने दिल के जज्बात साझे किए हैं। इस मौके बरनाला से स्वास्थ्य विभाग में चुने गए उम्मीदवार जसमीत कौर ने मुख्यमंत्री का तहेदिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनका सपना साकार हुआ है क्योंकि उन्हें सिर्फ योग्यता के आधार पर रेगुलर नौकरी मिली है।

उन्होंने राज्य के विकास को बड़ा समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया। अपने विचार साझे करते हुए स्वास्थ्य विभाग में चुने गए मेडिकल अफसर डॉ. हरमीत सिंह ने कहा कि पारदर्शी ढंग से नौकरियां देना हमारे सभ के लिए बड़ी प्राप्ति है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भरोसा दिया कि वह अपनी ड्यूटी पूरी वचनबद्धता और ईमानदारी से निभाएंगे।

सहकारी बैंक में चुनी गई समाना से शैली रानी ने कहा कि वह यह नौकरी देने के लिए मुख्यमंत्री की ऋणी है। उसने कहा कि यह बहुत ही असाधारण बात है कि नौजवानों को इतनी बड़ी गिनती में सरकारी नौकरियां दी गई हैं। एस.ए.एस. नगर मोहाली से इंदरप्रीत सिंह जिसकी चयन सहकारी बैंक में हुई है, ने कहा कि वह नौजवानों को नौकरियां देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवादी है। उसने कहा कि नौजवानों को नौकरियां देने का पंजाब मॉडल देश भर में दोहराया जाएगा, क्योंकि यह सबसे बेहतर मिसाल है। उसने कहा कि वह विदेश में बसना चाहता था पर सूबा सरकार द्वारा दी गई नौकरियों ने उसे यहां रहकर लोगों की सेवा करने का मौका दिया है।

मुख्यमंत्री के गांव सतौज से संदीप कौर ने कहा कि सरकारी नौकरी मिलना उसके लिए सपना साकार होने जैसा है क्योंकि यह नौकरी उसे पूरी योग्यता के आधार पर दी गई है। उसने कहा कि उसने नौकरी मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी पर क्योंकि योग्यता के आधार पर नौकरियां देने के कारण उसे यह मौका मिला है।

संगरूर से गुरप्रीत कौर ने कहा कि राज्य सरकार बनने के पहले दिन से ही युवाओं को पूरी तरह योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले समय किसी भी सरकार ने नौजवानों को रोजगार देने बारे कभी चिंता भी नहीं की।