भगत सिंह के साथ बम विस्फोट कर ब्रिटिश राज्य की तानाशाही का विरोध किया (Plantation)
नारनौंद(सच कहूँ न्यूज)। स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति संगठन ने (Plantation) अमर शहीद क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त के जन्म दिवस को पौधारोपण कर मनाया। मोनू जोगी माजरा ने संबोधित करते हुए कहा कि क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त का जन्म 18 नवम्बर 1910 को बंगाली कायस्थ परिवार हुआ था।1924 में कानपुर में इनकी भगत सिंह से भेंट हुई। इसके बाद इन्होंने हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के लिए कानपुर में कार्य करना प्रारंभ किया। इसी क्रम में बम बनाना भी सीखा तथा भगत सिंह के साथ बम विस्फोट कर ब्रिटिश राज्य की तानाशाही का विरोध किया।
वीर शहीद क्रांतिकारियों की कुर्बानियों को नहीं भूलना चाहिए
बम विस्फोट बिना किसी को नुकसान पहुँचाए सिर्फ पर्चों के माध्यम से अपनी बात को प्रचारित करने के लिए किया गया था। युवाओं ने इन वीर शहीद क्रांतिकारियों की कुर्बानियों को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि इन क्रांतिकारियों की वजह से ही भारत आजाद हुआ है। इन्होंने अपने प्राणों की रक्षा ना करते हुए हमें फिरंगियों से हमे आजाद करवाया।
- इसलिए हमे इन अमर शहीद क्रांतिकारियों की याद में पौधा रोपण करके,
- पर्यावरण की देख बहाल करके मनाना चाहिए और आने वाली नई पीढिय़ों
- को इनकी शहादत के बारे में जागरूक करना चाहिए
- ताकि उनमें भी देश के प्रति प्रेम की भावना जागे
- ओर वे भी अपने देश में कुछ करके दिखाए।
- इस अवसर पर रवि कापड़ो, रविंद्र माजरा, संजय बुडाना, नसीब खान,
- अनु बुडाना, अजय सोनी, दीपक, परमजीत आदि अनेक युवा मौजूद रहे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।