Aam Aadmi Party: सीएम मान ने होशियारपुर में चब्बेवाल के समर्थन में किया प्रचार

Bhagwant Mann

युवा विदेश न जाएं, पंजाब में ही देंगे नौकरियां: मान | Hoshiarpur News

होशियारपुर (सच कहूँ न्यूज)। Aam Aadmi Party: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार मिशन आप 13-0 का लक्ष्य पाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को उम्मीदवार डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के समर्थन में प्रचार किया। मान ने मंच पर पहुंचते ही विरोधियों पर निशाना साधना शुरू कर दिया। सबसे पहले उन्होंने ढींढसा परिवार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि एींडसा परिवार की घर में वापसी हो चुकी है। लेकिन टिकट ना मिलने से नाराज हैं। आज फैसला होगा कि वे अब पार्टी में रहेंगे या पार्टी बदलेंगे। Hoshiarpur News

वहीं, सीएम मान ने कहा कि दो साल के अंदर ही आम आदमी पार्टी ने 40 हजार से अधिक नौकरियां दे दी। वहीं पंजाब में इंडस्ट्री लाई गई है, ताकि युवाओं को नौकरियां दी जा सकें। दो सालों में राज्य रंगला पंजाब बन रहा है, अगले तीन सालों में भी बहुत कुछ हो सकता है।

युवाओं को बेहतर भविष्य का वादा | Hoshiarpur News

सीएम मान ने एक बार फिर युवाओं को लाखों रुपए खर्च कर बाहर ना जाने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को यहीं रोजगार मिल रहा है तो उन्हें बाहर जाने की जरूरत ही नहीं होगी। सीएम मान ने लोगों को उन्हें 13 में से 13 सीटों पर जीत दिलाने की मांग की, ताकि केंद्र के सामने पंजाब के मुद्दों को सख्ती से उठाया जा सके।

यह भी पढ़ें:– मकान की रेलिंग पर टिका विद्युत पोल, हादसे की आशंका