गोंदर में युवक की गोली मारकर हत्या

Youth shot dead in Gondar sachkahoon

घटना से क्षेत्र में सनसनी, ग्रामीणों ने लगाया जाम

सच कहूँ/रिंकू गोंदर, निसिंग। गांव गोंदर में गत वीरवार को शादी समारोह में उपजे विवाद को लेकर नर्दक नहर पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। परिजन घायल युवक गोल्डी को निसिंग सीएचसी लेकर आए और जहां से डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए करनाल रैफर कर दिया। उपचार के दौरान शुक्रवार अलसुबह 27 वर्षीय गोल्डी को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक गोल्डी का शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने 6 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया करनाल-कैथल मार्ग जाम

करीब दो बजे हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने पुलिस की कार्यप्राणाली से नाराज होकर निसिंग के गुरूद्वारा चौंक पर करनाल कैथल रोड़ जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसमें परिजन व ग्रामीण अमित, जोगिंद्र,दीपा, सोनू, राहुल, बिट्टू, मनीष,रोहित, कृष्ण,अग्रेज, कृष्ण, महिपाल, मंगल, नकली राम, नरेश, केहरी राम, सुभाष, काकू, शेरा, काका, विपीन,रकम सिंह, समाजसेवी पाला राम, पूर्व सरपंच देवेंद्र उर्फ बिट्टू, महिपाल राणा, रूपचंद, मलूक,सुखवीर, सुभाष, कृष्ण, रोहताश सहित अन्य ने आरोप लगाया कि पूर्व सरपंच के बेटे की शादी में मृतक गोल्डी व आरोपियों के बीच कहासुनी हो गई। उनके बीच हुई कहा सुनी को वहां मौजूद लोगों ने आपसी समझौता कर निपटा दिया था। बावजूद इसके आरोपी चरण सिंह व पम्मी मृतक गोल्डी को घर से बुलाकर अपने साथ नर्दक नहर पर ले गए और गोल्डी के पेट में गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

डीएसपी के समझाने पर माने परिजन

परिजनों व ग्रामीणों ने जाम के दौरान पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया कि पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था,जबकि पांच आरोपियों के खिलाफ राजनीतिक दबाव के कारण नहीं किया मामला दर्ज। जाम के दौरान पहुंचे डीएसपी जगदीप दून,नायब तहसीलदार रामकुमार ने मौके पर पहुंच पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और उनके समझाने पर परिजनों व ग्रामीणों जाम खोल दिया।

‘‘पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की अलग अलग चार टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाऐगी। इसी आश्वासन पर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने करनाल कैथल रोड़ पर लगा जाम खोल दिया और मृतक गोल्डी के शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव गोंदर लेजाकर संस्कार कर दिया।

जगदीप दून, डीएसपी करनाल।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।