बाईक सवार युवकों ने बच्चे को मारी टक्कर, घायल

Ambala News
Ambala Road Accident: तेज रफ्तार कार ने ली युवक की जान

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय फाजिल्का रोड (Fazilka Road) चुंगी पर एक बाईक पर सवार दो युवकों ने सड़क पर खेल रहे एक मासूम बच्चे को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए फरीदकोट रैफर कर दिया गया। Abohar News

जानकारी के अनुसार 5 वर्षीय देव के पिता गरीश ने बताया कि वह मूलरुप से यूपी का रहने वाला है और यहां पर काम की तलाश में आया है वह अपने तीन बच्चों व परिवार के साथ फाजिल्का रोड चुंगी पर एक कमरा किराए पर लेकर रह रहा है। आज दोपहर देव और अन्य बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे तो इसी दौरान एक तेजगति बाईक पर आए दो युवकों ने देव में इतनी जोर से टक्कर मार दी कि वह बाईक से बुरी तरह से कुचला गया। Abohar News

घटना के बाद एक युवक वहां से बाईक लेकर फरार हो गया जबकि दूसरे युवक ने उसके साथ मिलकर बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया और अस्पताल से मौका पाते ही फरार हो गया। इधर लहुलुहान हालत में दाखिल बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद रैफर कर दिया गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें:– किसान के हत्यारे को आजीवन कैद-ए-बामुशक्कत