राजगढ़ में समाजसेवी स्व. डॉ सुनील जांदू को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि, रक्तदान शिविर में उमड़ी भीड़, 257 रक्त वीरों ने किया रक्तदान

Sadulpur News
Sadulpur News: स्व डॉ सुनील जांदू को श्रद्धांजलि अर्पित कर रक्तदान करते रक्तवीर

सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: अल्प आयु में रक्तदान जैसे कार्यों सहित समाज सेवा और चिकित्सा क्षेत्र में अमिट छाप छोडऩे वाले स्व. डॉ. सुनील जांदू की द्वितीय पुण्यतिथि पर युवाओं ने रविवार देर शाम तक रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राजकीय महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 257 रक्तवीरो ने रक्तदान किया। सोमवार सुबह 8 बजे जारी प्रेस नोट में बताया कि इस मौके पर डॉ. सुनील जांदू के पिताजी सुल्तान जांदू शिविर में उपस्थित थे। तथा अपने पुत्र के प्रति आमजन ओर युवाओं के लगाव को देखकर नम आंखों से साथ अभिभूत हो गए।

शिविर में विधायक मनोज न्यांगली, तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, सीएमचो मनोज शर्मा सहित आईपीएस निश्चय प्रसाद एम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, थानाधिकारी पुष्पेन्द्र सिह झाझडिय़ा, अमरपुरा धाम के महंत सुरेंद्र सिह राठौड़ ने रक्तदान की आवश्यकता और महत्वता पर प्रकाश डाला तथा युवाओं को रक्तदान का संदेश दिया। इस मौके पर उप जिला अस्पताल प्रभारी डॉ. हर्षिता राव, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश खिचड़, वरिष्ठ भाजपा नेता महावीर पूनिया, भाजपा बहल हरियाणा के मण्डल अध्यक्ष सुनील शर्मा, विमल पूनिया, अमरसिंह सांगवान,

डॉ हरिराम रोहिल्ला, डॉ रामकुमार धोटड, डॉ विनोद जैन, अनिल शास्त्री, ज्योति सरावगी, मंहत जगदीश पुरी,मंहत सम्पत नाथ, पूर्व सरपंच राजकुमार बेनिवाल, रामवतार बैरासरिया, एडवोकेट चरण सिंह पूनिया, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विल्कुपायल, रमेश धीधवाल, विकास राहड़, नरेंद्र सांगवान, महन्त जगदीशपुरी प्रदीप राठौड़, नीलम पूनिया, कृष्ण जांगिड़, हर्ष लाम्बा, व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन मोहता, पार्षद हैदर अली, नयुम कुरैशी, एडवोकेट रामनिवास गुर्जर सहित सैकड़ो लोगो ने शिविर में भागीदारी निभाई। तथा स्व डॉ सुनील जांदू को श्रद्धांजलि अर्पित की। Sadulpur News

यह भी पढ़ें:– अमृतसर सीमा पर ड्रोन व हेरोइन बरामद, 35 करोड़ की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here