जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप, रोष व्याप्त

Kairana News
Kairana News : जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप, रोष व्याप्त

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: वाल्मीकि समाज के युवाओं ने मोहल्ला छड़ियान निवासी एक व्यक्ति पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। युवाओं ने पुलिस को शिकायती-पत्र देकर आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की। मंगलवार को वाल्मीकि समाज के कई युवा कैराना कोतवाली पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिस को एक शिकायती-पत्र दिया। बताया कि विगत सोमवार को शाम करीब साढ़े चार बजे पोर्टल चैनल का एक रिपोर्टर सफाई कार्यों की कवरेज के लिए नगरपालिका के वार्ड संख्या-दस में स्थित मोहल्ला छड़ियान में पहुंचा था। Kairana News

वहां पर मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि यहां पर सफाई करने के लिए कोई नही आता। पत्र में बताया कि उक्त व्यक्ति के शब्दों से उन्हें धार्मिक आघात पहुंचा है और समाज के अन्य लोगो में भी आक्रोश व्याप्त है। शिकायती-पत्र में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। पत्र पर संदीप, सचिन, रोहित, गोविंदा, कुलदीप, दीपांशु, राजन, विनोद, सौरभ, दीपक आदि के हस्ताक्षर अंकित है। वहीं, आरोपी व्यक्ति ने पोर्टल चैनल के सामने आकर अपने शब्दों के लिए माफी मांगी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:–  1.53 करोड़ की चोरी मामले में जीजा ही निकाल चोर