युवक ने दो बच्चों के साथ लगाई इंदिरा नहर में छलांग

Youth leap into Indira canal with two children
  •  बेटे की मौत, बाप-बेटी को ग्रामीणों ने बचाया
  •  पत्नी से मनमुटाव के चलते उठाया कदम

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के तलवाड़ा झील थाना क्षेत्र में सोमवार को इंदिरा गांधी नहर के मसीतांंवाली हैड के पास हरियाणा के एक युवक ने अपने दो बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी, जिससे एक बालक की मौत हो गई जबकि युवक और उसकी पुत्री को बचा लिया गया।  पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरियाणा के समीपवर्ती फतेहाबाद जिले में सदर थाना अंतर्गत गिलाखेड़ा गाँव का राजेंद्र मेघवाल (32) सुबह करीब 10 बजे एक बस से अपनी पुत्री आशा (11) और पुत्र जतिन (8) के साथ मसीतांवाली हैड के पास आया।

  • वह दोनों बच्चों को हैड पर मंदिर के सामने से होते हुए पानी के बहाव की दिशा में एक बुर्जी दूर ले गया।
  • अचानक ही राजेंद्र मेघवाल ने दोनों बच्चों को नहर में फेंका और खुद भी छलांग लगा दी।
  • वहीं पास में खेत में काम कर रहे एक किसान राम सिंह डूकिया और एक अन्य व्यक्ति डूंगरराम ने यह नजारा देखा लिया और उन्होंने शोर मचा दिया।
  •  दिहाड़ी मजदूरी कर गुजारा करता है राजेन्द्र

पुलिस ने बताया कि इस पर आसपास के खेतों से लोग बचाव के लिए रस्से और अन्य सामान लेकर वहां पहुंच गये। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सब ने मिलकर राजेंद्र मेघवाल और आशा को बचा लिया लेकिन जतिन को नहीं बचाया जा सका। पुलिस चौकी में लाकर राजेंद्र मेघवाल से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बच्चों के साथ नहर में कूदकर आत्महत्या करने के लिए ही मसीतांंवली हैड पर आया था। राजेंद्र के परिवारजनों एवं रिश्तेदारों को पुलिस ने फोन पर इस पूरी घटना की जानकारी दी है।

जिस पर वे मसीतांंवाली हैड पहुंचे। पुलिस के अनुसार परिजनों ने फोन पर बताया कि राजेंद्र का अपनी पत्नी के साथ घर की बातों को लेकर मनमुटाव चल रहा है। सुबह राजेंद्र बच्चों को बुआ से मिलवाने का कहकर ले गया। जतिन की नहर में गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है। राजेंद्र वाहन चालक है और दिहाड़ी मजदूरी का काम भी करता है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।