खेत के रास्ते को लेकर विवाद में चाकू घोंपकर युवक की हत्या

murder-

गांव सांघी में हुई वारदात, नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। सदर थाना के अंतर्गत गांव सांघी में खेत के रास्ते के विवाद को लेकर एक युवक की चाकू घोंपकर बेहरमी से हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और इस बारे में परिजनों से पता किया।

पुलिस के अनुसार गांव सांघी निवासी सुभाष ने बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है। शनिवार सुबह जब वह अपने भाई अनिल उर्फ लीली के साथ अपने ताऊ जगदेव के मकान में बनी बैठक में बैठे हुए थे। उसी दौरान उसका चाचा रघुबीर लाठी लेकर बैठक के बाहर गेट पर आया और गाली-गलौच करने लगा और कहने लगा कि आज तुम्हारे को हमारे खेत में जाने का रास्ते नहीं देने का मजा चखाता हूँ। इतना कहकर रघुबीर ने आवाज लगाकर अपने दोनों लड़कों सन्दीप व मोहित को भी बुला लिया।

फिर तीनों ने मिलकर सुभाष व उसके भाई अनिल उर्फ लीली के ऊपर हमला कर दिया। इसी दौरान रघुबीर व मोहित ने अनिल उर्फ लीली को पकड लिया और सन्दीप ने एकदम चाकू निकालकर अनिल के पेंट में घोंप दिया, जिससे अनिल लहुलुहान होकर वहीं गिर गया और तीनों हमलावर वहां से फरार हो गए। झगड़े का शोर सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और घायलों को ईलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया, जहां ईलाज के दौरान अनिल की मौत हो गई।

मेडिकल पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस संबंध में सुभाष की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।