युवक ने नहर में लगाई छलांग

Abohar News
सांकेतिक फोटो

गांव दलमीरखेड़ा में मिला शव, मरने का कारण पता नहीं चला | (Abohar News)

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय ठाकर आबादी निवासी 25 वर्षीय युवक ने बीती रात अपने दोस्त के सामने ही मलूकपुरा माइनर (Malukpura Minor) में छलांग लगा दी। जिससे के बाद दोस्त द्वारा परिजनों और नर सेवा नारायण सेवा समिति के साथ रातभर उसकी तलाश की जा रही थी कि आज सुबह गांव दलमीरखेड़ा के निकट उसका शव बरामद हुआ। जिसे थाना सिटी टू पुलिस ने सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए जांच शुरु कर दी है। (Abohar News)

जानकारी अनुसार ठाकर आबादी गली नं 3 निवासी सावन कायत पुत्र प्रदीप कुमार डॉ. कालड़ा के क्लीनिक पर नौकरी करता था और अविवाहित था। बीती रात करीब 11.30 बजे उसने अपने दोस्त कुशाल को फोन करके कहा कि वह नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या करने जा रहा है। दोस्त द्वारा उसे समझाने का प्रयास किया और मौके पर हनुमानगढ़ रोड़ स्थित मलूकपुरा माइनर में पहुंचा गया। लेकिन जब कुशाल वहां पहुंचा तो सावन ने उसके सामने ही नहर में पुल पर छलांग लगा दी। (Abohar News)

उसके दोस्त द्वारा उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह उसे बचा नहीं पाया। इसके बाद कुशाल ने उसके परिजनों को सूचित किया। सुबह समिति सदस्यों को सूचना मिली कि गांव दलमीरखेड़ा के निकट नहर में एक शव मिला है। जिस पर समिति के सेवादार सोनू ग्रोवर व मोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकाला गया। जिसकी परिजनों द्वारा पहचान कर ली गई है। पुलिस मामले की अभी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:– Wrestlers Protest: प्रदर्शन को लेकर पहलवान Sakshi Malik का बड़ा ऐलान