जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने कहा कि राज्य सरकार के युवाओं के साथ किए गए धोखे के कारण युवा वर्ग अब नशे और अवैध शराब के कारोबार में शामिल हो रहा है। राज्य के कई जिलो में तो नशे की गिरफ्त में युवाओं का सडकों पर दिखाई देना आम बात हो गई है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान से गुजरात में शराब तस्करी के मामले में पुलिस कांस्टेबल से लेकर आईपीएस तक के नाम उजागर होने के बाद यह तो तय हो गया कि राजस्थान से गुजरात जमकर शराब तस्करी हो रही है। Rajasthan Assembly Election
मुख्यमंत्री का गृह जिला भी शराब तैयार कर बेचने के मामले में टॉप
शराब तस्करी के मामलों में सरकारी नुमाइंदों के शामिल होने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस सरकार के राज में राजस्थान से शराब की खुलेआम तस्करी हुई, वहीं अब प्रदेश में गैर कानूनी तरीके से शराब तैयार कर बेचने के मामले भी सामने आ रहे है। प्रदेश के हालात यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला जोधपुर भी गैर कानूनी तरीके से शराब तैयार कर बेचने के मामले में टॉप पांच जिलों में शामिल है।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान से सीमावर्ती जिलों में ड्रग्स तस्करी के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे है। राजस्थान के चार जिलों में पिछले ढाई साल के दौरान हेरोइन तस्करी के दो दर्जन मामले सामने आए, जबकि ड्रग तस्करी के 9 हजार मामले दर्ज किए गए तथा 11 हजार लोगों को हिरासत में लिया गया। इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि ड्रग तस्करों के साथ 8 पुलिसकर्मियों की मिलीभगत पाई गई। राजस्थान में पंजाब के तस्कर श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर के रास्ते पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी कर रहे है। Rajasthan News
महज 24 माह के दौरान 3324 मामले अवैध शराब बनाने के सामने आए
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के राज में महज 24 माह के दौरान 3324 मामले अवैध शराब बनाने के सामने आए है। बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवा नशे की लत के साथ नशे के अवैध कारोबार में शामिल हो रहे है। ऐसे में गैर कानूनी शराब बनाकर उसकी ब्रिकी कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था और आबकारी नीति की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रही है। Rajasthan Election 2023
उन्होंने कहा कि राजस्थान में विगत चार सालों के आंकड़ों को देखे तो 18 हजार से अधिक हथकढ मदिरा बनाने एवं अवैध रूप से मदिरा बनाने के मामले सामने आए। इसमें भी चौंकाने वाली बात यह है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इन 18 हजार मामलों में केवल 15 हजार लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए। 3 हजार मामले तो ऐसे है, जिनमें पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा ही नहीं। Rajasthan Assembly Election
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने कहा कि प्रदेश में शराब तस्करी और गैर कानूनी शराब तैयार कर बिक्री के मामलों में अलवर, भरतपुर, चूरू और जोधपुर जिला टॉप 5 में शामिल है। अलवर में जहां 1664 मामले गैर कानूनी तरीके से शराब तैयार करने के सामने आए है, तो भरतपुर में 643, चूरू में 290 और जोधपुर में 207 मामले सामने आए है। इनके अलावा भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में अवैध शराब बेची जा रही है। पुलिस की मिलीभगत से राज्य के हर जिलों में शराब की अवैध भट्टियां लग गई। वहीं पुलिस की ही मिलीभगत है कि राज्य में स्वीकृत शराब दुकानों के साथ उनकी ब्रॉन्च तक चल रही है और सरकार इस ओर आंख बंद करके बैठी है। Rajasthan Election
यह भी पढ़ें:– Cow Dung lamp Diya: अमेरिका को रोशन करेंगे जयपुर के दीये