यूथ आइडिया थोन-2021: पूजा ने देशभर में किया फतेहाबाद का नाम रोशन

Youth Idea Thon-2021 sachkahoon

65 हजार से अधिक बच्चों ने ‘यूथ आइडिया थोन 2021’ में अपनी-अपनी दावेदारी की पेश

सच कहूँ/विनोद शर्मा, फतेहाबाद। शहर के भट्टू रोड स्थित सेंट जॉन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा और फतेहाबाद जिले के एक छोटे से गांव मेहूवाला के एक सामान्य परिवार की बेटी पूजा भट्टू ने अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने के लिए महिलाओं के लिए एक शानदार उदाहरण पेश किया है। पूजा ने गाय के गोबर की थेपड़ी व केंचुए की खाद से लोगों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया और ‘भूमि मित्रा’ नाम से एक प्रोजेक्ट तैयार करते हुए ‘यूथ आइडिया थोन 2021’ के लिए अपनी दावेदारी पेश की। देशभर से 65 हजार से अधिक बच्चों ने ‘यूथ आइडियाथोन 2021’ में अपनी-अपनी दावेदारी पेश की थी, जिसमें से पूजा ने पहले टॉप 500 में अपनी जगह बनाई और फिर टॉप-100 और उसके बाद टॉप-50 में अपनी जगह बनाते हुए न केवल अपने माता-पिता बल्कि सेंट जॉन स्कूल व फतेहाबाद जिले का नाम देशभर में रोशन किया है।

पायुक्त महावीर कौशिक ने दी बधाई

शानदार उपलब्धि पर फतेहाबाद के जिला उपायुक्त महावीर कौशिक व नगराधीश अंकिता वर्मा ने पूजा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सेंट जॉन स्कूल फतेहाबाद के मुख्याध्यापक ड्यूक जोयल ने बताया कि अब पूजा का चयन टॉप-10 में भी हो गया है जोकि न केवल स्कूल के लिए बल्कि पूरे हरियाणा राज्य व फतेहाबाद जिले के लिए बड़े गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि पूजा स्कूल में ड्रीम्स फैक्ट्री की छात्रा है और उसके ड्रीम्स फैक्ट्री के संचालक लियो आकाश राज के दिशा-निदेर्शोें में रहकर यह शानदार उपलब्धि हासिल की है।

‘‘अब पूजा भट्टू व लियो आकाश राज को 20 नवम्बर को आईआईटी दिल्ली में होने जा रहे पुरस्कार वितरण समारोह में आमंत्रित किया गया है। लियो आकाश राज को उनके बेहतरीन प्रोत्साहन के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में स्कूल प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों ने पूजा व उनकी टीम को बधाई दी और उसके लिए पहले स्थान की कामना की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।