युवक को हथियार सहित फोटो अपलोड करना पड़ा भारी

social media

एसपी के आदेशानुसार अवैध धंधों व अवैध हथियारों के खिलाफ जारी है विशेष अभियान

  •  पुलिस ने दर्ज किया नामजद मामला

संगरिया, सच कहूँ न्यूज।  एक युवक को हथियारों सहित अपनी फोटो सोशल मीडिया (social media) पर अपलोड करना भारी पड़ गया। पुलिस ने मामला संज्ञान में आने पर उक्त युवक के खिलाफ सोशल मीडिया पर अफवाह व भय पैदा करने वाली पोस्ट डालने के आरोप में भारतीय दण्ड संहिता के अलावा आईटी एक्ट में नामजद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला संगरिया पुलिस थाना क्षेत्र का है। संगरिया थाना प्रभारी इन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी की ओर से मादक पदार्थांे, अवैध धंधों तथा अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस व संगरिया के पुलिस उप अधीक्षक नरपतचन्द के निर्देशन में जारी विशेष अभियान के तहत सूचना मिली कि गुरविन्द्र सिंह उर्फ गगी (26) पुत्र हरनेक सिंह जटसिख निवासी जंडवाला सिखान ने सोशल मीडिया फेसबुक पर हथियारों सहित अपनी फोटो अपलोड कर रखी है। साथ ही इस फोटो को कई ग्रुपों में भेज रखा है। जांच करवाई गई तो शिकायत सही पाई गई। इस पर गुरविन्द्र सिंह उर्फ गगी के खिलाफ भादंसं की धारा 505 (1) ख व आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत नामजद मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित को नोटिस देकर कार्रवाई की गई है।

मुख्यालय से मिले विशेष निर्देश : एसपी डूडी (social media)

  • जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने बताया हैं।
  • सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के मुख्यालय से विशेष निर्देश मिले हैं।
  • जिले में सोशल मीडिया पर अफवाह व भय पैदा करने वाली पोस्ट का पता लगाकर ।
  • सम्बंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
  • उन्होंने बताया कि युवा वर्ग अकाउंट पर हथियार आदि के साथ फोटो अपलोड कर रहे हैं।
  • मुख्यालय से ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश मिले हैं।
  • सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सोशल मीडिया की हो रही निगरानी

गौरतलब है कि हाथ में पिस्तौल, बंदूक व धारदार हथियार लेकर फोटो खिंचवाने और सोशल मीडिया पर डालने वाले अब पुलिस की रडार पर हैं। पुलिस, एटीएस व एसओजी ने सोशल मीडिया की निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस सोशल मीडिया पर लोगों को उकसाने और हथियारों की पोस्ट डालने वालों का डिजीटल डाटा एकत्रित कर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी में है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।