सड़क पर घायल मिले युवक की मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

Morena News
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

हत्या नहीं अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई युवक की मौत, मामला दर्ज : डीएसपी

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। उपमंडल के गांव सरदारपुरा (Sardarpura) निवासी करीब 26 वर्षीय युवक बीत रात गांव दुतारांवाली सेमनाले के पास गंभीर घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ मिला है। जिसे उसके ही दोस्त ने सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सरकारी अस्पताल पहुंचे उसके परिजनों ने उसकी हत्या के आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Abohar News

इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सरदारपुरा निवासी करीब 26 वर्षीय जगदीश पुत्र दयाल चंद की बहन ने गत दिवस अबोहर के एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है। इसी के चलते देर सायं जगदीश अस्पताल में मौजूद अपने परिजनों के लिए खाना लेकर गांव से शहर की ओर आ रहा था कि थोड़ी देर बाद ही उसके दोस्त जजवीर सिंह को सूचना मिली कि जगदीश सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। जजवीर सिंह ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा तो गांव दुतारांवाली सेमनाले के पास जगदीश घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा था जिसे उसने तुरंत अस्पताल दाखिल कराया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर मौके पर पहुंचे जगदीश के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या की गई है। क्योंकि कुछ दिन पहले ही गांव राजांवाली निवासी कुछ लोगों ने थाने में सरेआम उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इधर डीएसपी अवतार सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाही की जाएगी। Abohar News

उधर, इस संबंधी डीएसपी देहाती अवतार सिंह ने बताया कि जगदीश की रात सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। हालांकि मृतक के परिजन शक जता रहे थे कि उसकी किसी ने गोली मारकर हत्या की है। लेकिन उन्होंने मौके पर विजिट की थी और डेडबॉडी की भी बारीकी से जांच की थी, जिसमें किसी प्रकार की हत्या के सबूत नहीं मिले है। इसलिए पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद जो सामने आएगा, उसके आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। Abohar News

यह भी पढ़ें:– मंगलपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया शिविर, जांच की