मंच मिला तो निखर उठी झुग्गियों के बच्चों की प्रतिभा | Youth for Seva
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। यूथ फॉर सेवा संगठन (Youth for Seva) ने जरूरतमंद एवं झुग्गियों में रह रहे बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए रविवार को नवोदित नाम से कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें मंच देने का काम किया। सेक्टर-9 स्थित सिद्देश्वर स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में गुरुग्राम के लगभग सभी झुग्गियों से 1200 बच्चों हिस्सा लिया और अपना अपना हुनर दिखाया।
कलात्मकता को प्रदर्शित कर बच्चों ने खूब तालियां बटोरी। यूथ फॉर सेवा ने रंगोली, चित्रकला, डांसिंग, वाद विवाद, साइंस मॉडल जैसी 12 प्रतियोगिताएं कराई गई, जिसमें बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह ने कहा कि यूथ फॉर सेवा का यह कार्य समाज में वॉलेंटिरिंग का मॉडल बनकर खड़ा कर सकता है। सेवा प्रकल्पों पर बच्चों को प्रशिक्षण दे रही श्रीप्रकाश पाठक ने कहा कि यह एक ऐसा मंच है जहां सेवा के साथ संस्कार का भी समावेश हो जाता है। कार्यक्रम में 1200 बच्चों के साथ 300 वॉलंटियर्स ने भाग लिया। इस अवसर पर माखनलाल चतुवेर्दी पत्रकारिता विवि के प्रो. राकेश योगी, रामावतार, आयुष, अश्वती,सुधाकर आदि मौजूद रहे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।