Sri Ganganagar: रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र में युवक की मौत

Bihar News
सांकेतिक फोटो

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र में कल देर रात को एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। जीआरपी पुलिस के अनुसार रात करीब 12 बजे एक व्यक्ति के आरक्षण केंद्र में मृत पड़े होने की सूचना मिली। कार्यवाही के बाद लाश को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवा दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति के पहने कपड़ों में ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड तथा एक अन्य आईडी प्रूफ मिला है।

तीनों आईडी प्रूफ पर एक ही नाम प्रकाश सिंह है, लेकिन एड्रेस अलग-अलग हैं। ड्राइविंग लाइसेंस श्रीकरनपुर और आधार कार्ड में अस्थाई पता अबोहर (पंजाब)का है इसके अलावा एक आईडी प्रूफ पर आगरा,उत्तर प्रदेश का एड्रेस अंकित है। पुलिस ने बताया कि तीनों एड्रेस से इस व्यक्ति की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।उसके पास डॉक्टरों की पर्चियां भी मिली हैं। कुछ पर्चियां फाजिल्का, पंजाब की हैं। देर शाम समाचार लिखे जाने तक इस व्यक्ति की पहचान नहीं हुई थी।

Suspended: कलेक्टर के एक्स अकाउंट पर राजनीतिक पोस्ट! अधिकारी, आईए सस्पेंड!