हांसी के गांव सुलचानी में हुई घटना
-
ठेकेदार सहित 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
ओढां(सच कहूँ/राजू)। गांव नागोकी के एक युवक की हांसी क्षेत्र में करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद ठेकेदार सहित 5 लोग बिना किसी को बताए शव को नागोकी में छोड़कर फरार हो गए। इस संबंध में नारनौंंद पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान पर ठेकेदार सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नागोकी निवासी गणेशी लाल ने बताया कि उसका चचेरा भाई करीब 24 वर्षीय शेर सिंह बिजली विभाग में ठेकेदारी करने वाले बनवाला निवासी हंसराज व पन्नीवाला मोटा निवासी राकेश खान के साथ कार्य करता था। मौजूदा समय में उक्त लोग हांसी क्षेत्र के गांव सुलचानी में कार्य कर रहे थे।
गणेशी लाल के मुताबिक बीते शनिवार को एक एम्बुलेंस उनकी ढाणी में आकर रूकी। एम्बुलेंस में ठेकेदार हंसराज व राकेश सहित कुछ अन्य लोग सवार थे। आरोप है कि सभी लोग शेर सिंह को नीचे लेटाकर आनन-फानन में वापिस भाग गए। उक्त लोग शेर सिंह का मोबाईल भी अपने साथ ले गए। गणेशी लाल के मुताबिक शेर सिंह उस समय अचेत अवस्था में था और उसके गले पर चोट का निशान था। जिसके बाद वे उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने शेर सिंह को मृत घोषित कर दिया।
मुझे नहीं दी गई घटना की सूचना
गणेशी लाल ने बताया कि इस घटना बारे उन्हें किसी ने भी सूचना नहीं दी। आरोप है कि उक्त लोगों की वजह से शेर सिंह की मौत हुई है और उक्त लोग शव को खुर्द-बुर्द करने के उद्देश्य से नागोकी में बिना किसी को बताए जमीन पर रखकर चले गए। इस घटना के बाद शेर सिंह के परिजनों ने नारनौंद थाने में पहुंचकर उक्त लोगों के खिलाफ ब्यान दर्ज करवाए।
‘‘बीती दिनों सुलचानी में कार्य करते समय शेर सिंह की मौत हुई। घटना के बाद हमारे पास कोई रूक्का नहीं आया। ठेकेदार व अन्य लोग बिना किसी को कुछ बताए मृतक का शव नागोकी में छोड़ आए। मृतक के परिजनों ने थाने में पहुंचकर ब्यान दर्ज करवाए हैं। पुलिस ने बनवाला निवासी ठेकेदार हंसराज व पन्नीवाला मोटा निवासी राकेश खान तथा नारनौद निवासी 3 अन्य सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुरेन्द्र कुमार, एएसआई (नारनौंंद थाना)।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।