करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी मृतक की शादी
ओढां(राजू)। गांव नुहियांवाली में बीती रविवार रात्रि 31 वर्षीय एक युवक शौचालय में गिर गया। शोर मचाए जाने के बाद लोगों ने युवक को निकालने की काफी कोशिश की। वहीं सूचना पाकर ओढां थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 2 जेसीबी मशीनों की सहायता से बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक की करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। जानकारी मुताबिक गुरप्रीत उर्फ विक्की बीती रात्रि करीब 10 बजे अपने घर केे बाहर बने शौचालय में शौच के लिए गया था।
इसी दौरान अचानक शौचालय का पत्थर धंसने की वजह से वह अंंदर जा गिरा। शोर सुनकर परिजन बाहर आए और लोगों को एकत्र किया। लोगों ने युवक को बचाने की काफी कोशिश की। वहीं सूचना के बाद ओढां थाना प्रभारी कर्ण सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 2 जेसीबी मशीनों की सहायता से बचाव कार्य शुरू किया। मशीनों ने करीब डेढ़ घंटे तक शौचालय के पास खुदाई करते हुए युवक को मशक्कत के बाद बाहर निकाला। युवक को ओढां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक मजदूरी करता था। एसआई मदन लाल ने बताया कि इस संबंध में मृतक के भाई राजकुमार के बयान पर इत्तेफाकिया घटना की कार्रवाई दर्ज की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।