America Deported Indian: अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक ने करवाई एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज, आरोपियों ने 37 लाख ठगे

Kaithal News
Kaithal News: अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक ने करवाई एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज, आरोपियों ने 37 लाख ठगे

वैध रूप से भेजने की बात कहकर अवैध तरीके से भेजा अमेरिका

  • पनामा के जंगलों में भूखा प्यासा रहा, डोंकर ने छीने डॉलर और पासपोर्ट | Kaithal News

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। America deported Indians News: इस महीन जिले के करीब दो दर्जन युवक अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापस घर लौट चुके है। संभावना जताई जा रही थी कि ये युवक घर पहुंचने पर एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुरू में किसी ने भी एजेंटों के विरुद्ध शिकायत नहीं दी। लेकिन अब डिपोर्ट हुए एक युवक ने दो एजेंटों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उससे 37 लाख लेख अवैध तरीके से अमेरिका भेजने का प्रयास किया, लेकिन वहां से उसको डिपोर्ट कर दिया गया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने कलायत थाना में केस दर्ज कर लिया है। Kaithal News

गावं कुराड़ निवासी राकेश ने कलायत थाना में शिकायत दी कि एक साल पहले उसकी मुलाकात असंध के हर्ष प्रताप उर्फ सोनू से हो गई। हर्ष ने बताया कि वह विदेश भेजने का कार्य करता है। उसने कहा कि अमेरिका जाने के लिए वैध तरीके से ऑफर आया हुआ है। आरोपियों ने उसे विदेश भेजने के लिए 40 लाख रुपए मांगे। 40 लाख में वैध तरीके से अमेरिका भेजने की बात हुई। 4 सितंबर को उसका गुयाना देश का वीजा आया। 10 सितंबर को उसे दिल्ली भेज दिया और वहां से आगे मुंबई भेज दिया। वहां से उसे गुयाना देश भेजा गया। गुयाना पहुंचते ही उसका पासपोर्ट व डॉलर डोंकर द्वारा छीन लिए गए। उसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग बहाने बनाकर उनके परिवार से 37 लाख 39 हजार रुपए ले लिए। आरोपियों ने उसे गुयाना से मेक्सिको भेजने की बात कही थी, जो झूठ निकली। Kaithal News

उसे गुयाना से ब्राजील, वहां से बुलिविया, पेरू, इक्वाडोर, कोलंबिया बसों के द्वारा व पैदल भेजा गया। कोलंबिया में उसे डोंकर द्वारा दो महीने तक कैद करके रखा गया। कोलम्बिया से पनामा देश पैदल जंगल के रास्ते भेजा गया और जंगल के अन्दर 10 दिन तक कैद करके रखा। वहां खाना व पानी तक नहीं मिला। वहां डोंकर उसे रुपए की मांग कर टॉर्चर करते थे। सके बाद पनामा से कोस्टारिका, कोस्टारिका से निकारागोंवा, निकारा गोवा से होनडरस, होनडरस से ग्वाटेमाला ले जाया गया। ग्वाटेमाला 10 दिन तक रखा गया।

इस बीच उसको कई कई दिन तक भूखा-प्यासा रखा गया। वहां से उसको मेक्सिको ले जाया गया और वहां 5 दिन रखा गया। मेक्सिको देश के शहर थापाचुहला में उससे फोन व बैग आदि छीन लिए गए। थापाचुहला से मेक्सिको सिटी के लिए 12 घंटे समुद्र के रास्ते से कश्ती द्वारा ले जाया गया और तिजवाना बॉर्डर क्रॉस करवाया। क्रॉस करते समय उसका पासपोर्ट वापस दे दिया और एक फरवरी को वहां उसे अमेरिकन पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसको 14 दिन तक जेल में रखा गया। 15 फरवरी को उसे वापस भारत भेज दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसा करके आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की और उसे टॉर्चर किया। Kaithal News

कलायत थाना के जांच अधिकारी एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत में आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– प्राकृतिक खेती के विस्तार हेतु बनेगी राष्ट्रीय कमेटी-शिवराज सिंह चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here