जेईई,नीट प्रवेश परीक्षा के विरोध में युवक कांग्रेस का प्रदर्शन

Youth Congress performance in protest against JEE, NEET entrance exam
नई दिल्ली। युवक कांग्रेस ने कोरोना महामारी केबीच इंजीनियरिंग और मेडिकल में प्रवेश के लिए जेईई और नीट परीक्षाएं आयोजित करने का विरोध करते हुए बुधवार को यहां शिक्षा मंत्रालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए इन परीक्षाओं के आयोजन को स्थगित करने की सरकार से मांग की। युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास वीबी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का यह कदम औचित्यहीन है और इससे महामारी को बढ़ावा मिल सकता है। उनका कहना था कि महामारी की चपेट में आये गृह मंत्री अमित शाह को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और कई राज्यों के मुख्यमंत्री इससे प्रभावित हुए हैं इसके बावजूद समझ से परे है कि सरकार इन परीक्षाओं को क्यों आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को देश के लाखों छात्रों के जीवन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिये लेकिन वह इन परीक्षाओ को आयोजित कर छात्रों के जीवन को जोखिम में डालने का काम कर रही है। श्रीनिवास ने कहा कि सरकार को उन लोगों के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराने चाहिए जिन्होंने कोरोना के कारण नौकरियां खोई है लेकिन ऐसा करने की बजाय वह नीट और जेईई परीक्षा का आयोजन का लाखों छात्रों की जीवन से खिलवाड़ कर मुद्दों से ध्यान हटाने का प्रयास कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।