प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर अजमेर में युवा कांग्रेस ने बेरोजगार दिवस मनाया

Unemployment Day

अजमेर (एजेंसी)। राजस्थान के अजमेर में अजमेर शहर युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई छात्र संगठन ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन के मौके पर वीरवार को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया। अजमेर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष यासिर चिश्ती के नेतृत्व में दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने केसरगंज स्थित राजकीय सम्राट पृथवीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय चौराहे पर प्रतिकात्मक विरोध स्वरूप बेरोजगारी का प्रदर्शन करते हुए समोसे एवं कचौरी के ठेले पर समोसे कचौड़ी बनाकर उनका निशुल्क वितरण किया।

इस अवसर पर चिश्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव में बेरोजगार को रोजगार देने के बड़े वादे किए और दो लाख सरकारी नौकरियां दिए जाने की बात कही लेकिन उनके वादे पूरे नहीं हुए। देश का बेरोजगार नौकरियों की आस में प्रधानमंत्री की ओर टकटकी लगाए देख रहा है लेकिन उसे निराशा हाथ लग रही है। दोनों संगठनों ने मांग की कि देश से बेरोजगारी दूर करने के क्रम में मोदी को आज ही अपने जन्मदिन के मौके पर बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकारी भर्तियां खोलकर अपने चुनावी वादे को पूरा करना चाहिए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।